ETV Bharat / state

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने फिर यूथ फेस्टिवल में हासिल की जीत - इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय

Khairagarh Indira Kala Sangeet University: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर यूथ फेस्टिवल में जीत का परचम लहराया है. प्रतियोगिता में 17 इवेंट्स में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है.

Khairagarh Indira Kala Sangeet University
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 29, 2024, 10:41 PM IST

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने यूथ फेस्टिवल में हासिल की जीत

खैरागढ़ छुईखदान गंडई: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने इस साल फिर यूथ फेस्टिवल में जीत हासिल की है. मैसूर में आयोजित 37वें इंटर-यूनिवर्सिटी साउथ ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में खैरागढ़ विश्वविद्यालय की टीम ने जीत हासिल की है. टीम ने गायन, फोक ऑर्केस्ट्रा, फाइन आर्ट, तबला, सरोद, डांस, थिएटर आदि कई केटेगरीज में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. ओवरऑल चैंपियनशिप में खैरागढ़ विश्वविद्यालय फर्स्ट रनर-अप रहा.

47 टीमों ने लिया था हिस्सा: इसके साथ ही ट्रॉफी डांस इवेंट में 'विनर यूनिवर्सिटी' खिताब भी टीम ने अपने नाम कर लिया. जोनल यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थी और संगतकार मिलाकर कुल 47 टीम ने हिस्सा लिया था. टीम की शानदार सफलता पर कुलपति पद्मश्री डॉ ममता चंद्राकर ने भी शुभकामना दी है. कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. नीता गहरवार, समस्त अधिष्ठाता और विश्वविद्यालय परिवार ने यूथ फेस्टिवल से लौटी टीम का स्वागत किया. इधर, विश्वविद्यालय परिवार में इस उपलब्धि के बाद खुशी का माहौल है. शास्त्रीय गायन केटेगरी में संगीत संकाय के विद्यार्थी किशन प्रकाश ने श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी, जेएसएस यूनिवर्सिटी,रीवा यूनिवर्सिटी और कर्नाटक के सुप्रसिद्ध अक्का महादेवी वीमेंस यूनिवर्सिटी जैसी संस्थानों के प्रतिभागियों को तगड़ी मात देते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है.

17 इवेंट्स में स्टूडेंट्स ने बनाई जगह: वहीं, तबला वादन में भावना चौहान ने कर्नाटका यूनिवर्सिटी, जेएसएस, कर्नाटका यूनिवर्सिटी और मंगलौर यूनिवर्सिटी को पीछे करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह ऑन द स्पॉट पेंटिंग के केटेगरी में फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट रितेश साहू ने अपने प्रतिद्वंदियों का मुकाबला करते हुए पहले नंबर का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी तरह, शास्त्रीय नृत्य, थिएटर, फोक म्यूजिक, सरोद वादन, सुगम गायन, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट (सोलो), फोक ट्राइबल डांस, वन एक्ट प्ले, स्किट, कत्थक, क्ले मॉडलिंग, फोक ऑर्केस्ट्रा सहित 6 अलग-अलग केटेगरी में करीब 17 इवेंट्स में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है. टीम में संगतकार भी शामिल थे. इसमें टीम मैनेजर डॉ. देवमाईत मिंज और डॉ संदीप किंडो की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

राजनांदगांव में शहीद कप कबड्डी प्रतियोगिता, शहीद कप ट्रॉफी पर भैंसरा गांव का कब्जा
इंटनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में आकर्षि कश्यप ने जीता गोल्ड, युगांडा में बजा इंडिया का डंका
बिलासपुर में छत्तीसगढ़ महिला कबड्डी प्रीमियर लीग का समापन, कवर्धा ने जीती बाजी

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने यूथ फेस्टिवल में हासिल की जीत

खैरागढ़ छुईखदान गंडई: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने इस साल फिर यूथ फेस्टिवल में जीत हासिल की है. मैसूर में आयोजित 37वें इंटर-यूनिवर्सिटी साउथ ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में खैरागढ़ विश्वविद्यालय की टीम ने जीत हासिल की है. टीम ने गायन, फोक ऑर्केस्ट्रा, फाइन आर्ट, तबला, सरोद, डांस, थिएटर आदि कई केटेगरीज में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. ओवरऑल चैंपियनशिप में खैरागढ़ विश्वविद्यालय फर्स्ट रनर-अप रहा.

47 टीमों ने लिया था हिस्सा: इसके साथ ही ट्रॉफी डांस इवेंट में 'विनर यूनिवर्सिटी' खिताब भी टीम ने अपने नाम कर लिया. जोनल यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थी और संगतकार मिलाकर कुल 47 टीम ने हिस्सा लिया था. टीम की शानदार सफलता पर कुलपति पद्मश्री डॉ ममता चंद्राकर ने भी शुभकामना दी है. कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. नीता गहरवार, समस्त अधिष्ठाता और विश्वविद्यालय परिवार ने यूथ फेस्टिवल से लौटी टीम का स्वागत किया. इधर, विश्वविद्यालय परिवार में इस उपलब्धि के बाद खुशी का माहौल है. शास्त्रीय गायन केटेगरी में संगीत संकाय के विद्यार्थी किशन प्रकाश ने श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी, जेएसएस यूनिवर्सिटी,रीवा यूनिवर्सिटी और कर्नाटक के सुप्रसिद्ध अक्का महादेवी वीमेंस यूनिवर्सिटी जैसी संस्थानों के प्रतिभागियों को तगड़ी मात देते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है.

17 इवेंट्स में स्टूडेंट्स ने बनाई जगह: वहीं, तबला वादन में भावना चौहान ने कर्नाटका यूनिवर्सिटी, जेएसएस, कर्नाटका यूनिवर्सिटी और मंगलौर यूनिवर्सिटी को पीछे करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह ऑन द स्पॉट पेंटिंग के केटेगरी में फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट रितेश साहू ने अपने प्रतिद्वंदियों का मुकाबला करते हुए पहले नंबर का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी तरह, शास्त्रीय नृत्य, थिएटर, फोक म्यूजिक, सरोद वादन, सुगम गायन, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट (सोलो), फोक ट्राइबल डांस, वन एक्ट प्ले, स्किट, कत्थक, क्ले मॉडलिंग, फोक ऑर्केस्ट्रा सहित 6 अलग-अलग केटेगरी में करीब 17 इवेंट्स में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है. टीम में संगतकार भी शामिल थे. इसमें टीम मैनेजर डॉ. देवमाईत मिंज और डॉ संदीप किंडो की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

राजनांदगांव में शहीद कप कबड्डी प्रतियोगिता, शहीद कप ट्रॉफी पर भैंसरा गांव का कब्जा
इंटनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में आकर्षि कश्यप ने जीता गोल्ड, युगांडा में बजा इंडिया का डंका
बिलासपुर में छत्तीसगढ़ महिला कबड्डी प्रीमियर लीग का समापन, कवर्धा ने जीती बाजी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.