नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज किया जा रहा है. दिल्ली में मतदाता काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. वोट डालने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी का कतारें देखने को मिली है. राजधानी में भीषण गर्मी के बावजूद लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के हौज खास एनक्लेव के एमसीडी स्कूल में मतदान किया.
मतदान करने के बाद आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि यह देश जितनी हम आशा कर रहे हैं उससे बड़ी विश्व की ताकत बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का त्यौहार है. सभी लोगों को बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए और मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम इस लोकतंत्र का हिस्सा है और हमें मतदान करने का अधिकार प्राप्त हुआ है.
बता दें कि दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं के सुविधा के लिए टेंट लगाए गए हैं. पंखे कूलर की भी व्यवस्था की गई है. पीने के पानी की व्यवस्था की गई है. वहीं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'कन्हैया कुमार हमारे लिए चुनौती नहीं', चुनावी मुकाबले पर बोले मनोज तिवारी