ETV Bharat / state

"हमारी सरकार आएगी तो देंगे 1,000 प्रतिमाह..." पदयात्रा के दौरान बोले केजरीवाल - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर में की पदयात्रा, कहा- दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं, हमारी सरकार बनी तो देंगे 1000 रुपए

केजरीवाल ने कहा हमारी सरकार बनी तो देंगे 1000 रूपीए
केजरीवाल ने कहा हमारी सरकार बनी तो देंगे 1000 रूपीए (Arvind Kejriwal Social Media)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2024, 8:14 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी 2025 विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों प्रचार में जुट गई हैं. आम आदमी पार्टी लगातार कई दिनों से पदयात्रा के जरिए लोगों तक पहुंच रही है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार हर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाल रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली आम आदमी पार्टी की पदयात्रा राजेंद्र नगर में पहुंची. जहां आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का भव्य स्वागत भी स्थानीय लोगों ने किया. राजेंद्र नगर में पदयात्रा के दौरान विधायक दुर्गेश पाठक जी मौजूद रहे और आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी इस पदयात्रा में शामिल हुए.

एक ही घर में 6 महीने में दो मर्डर: अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान मंच पर भाषण देते हुए दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर केंद्र की सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा, और दिल्ली में ताजा घटनाओं का हवाला देते हुए कहा है कि अभी दिल्ली के नारायणा में एक घर में 6 महीने के अंदर दो मर्डर हो गए. उस घर के अंदर दो बेटे थे, एक बेटे का मई महीने में मर्डर हुआ और दूसरे बेटे का अभी 5-7 दिन पहले मर्डर हो गया. उन दोनों की दो बहुएं हैं, दोनों के दोनों बच्चे हैं, सोच सकते हैं बूढ़े मां-बाप पर क्या बीत रही होगी.

केजरीवाल की राजेंद्र नगर में पदयात्रा (ETV Bharat)

महिलाएं सुरक्षित नहीं: दोनों बच्चे कत्ल हो गए. उनकी दो बहुएं और बच्चे वह अपना घर कैसे चलाएंगे. इतनी कम उम्र में दोनों की हत्या कर दी गई. पूरी दिल्ली के अंदर इस समय कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है. घर से निकले और सड़क पर चलो, तो कोई मोबाइल छीनकर भाग जाता है. कोई चैन खींचकर कर भाग जाता है, कोई पर्स छीन लेता है. दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. घर से निकलने में महिलाओं को डर लगता है. बेटी को कॉलेज भेजने पर भी आपकी महिलाओं को डर लग रहा है, मन घबराता है, जब तक वह घर वापस नहीं आती.

अरविंद केजरीवाल लोगों से मिलते हूए
अरविंद केजरीवाल लोगों से मिलते हूए (Arvind Kejriwal Social Media)
राजेंद्र नगर में केजरीवाल से लोग मिलने को बेकरार
राजेंद्र नगर में केजरीवाल से मिलने को बेकरार लोग (Arvind Kejriwal Social Media)

बिजली फ्री कर दी: दिल्ली में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. अभी देवली में दो दिन पहले मां बाप बेटी तीनों का कत्ल हो गया. दिल्ली में फिरौती की कॉल आ रही है. दिल्ली में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. गृहमंत्री अमित शाह सोए हुए हैं केंद्र की सरकार कुछ नहीं कर रही. आज से 10 साल पहले आप लोगों ने मुझे जिम्मेदारी दी थी आपने कहा था कि केजरीवाल हमारे स्कूल ठीक कर दो, हम ने स्कूल ठीक कर दिए, बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो रही है, जनता ने मुझे बिजली ठीक करने की बात कही मैंने बिजली ठीक कर दी. 24 घंटे बिजली आती है, पहले बिजली नहीं आती थी. बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है. यूपी में फोन करके पूछ लीजिए कितने घंटे बिजली आती है. बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान जहां जहां बीजेपी की सरकार है वहां पर पावर कट होता है. हम लोगों ने बिजली फ्री कर दी.

राजेंद्र नगर में केजरीवाल का स्वागत
राजेंद्र नगर में केजरीवाल का स्वागत (Arvind Kejriwal Social Media)
क्या छोटे क्या बड़े सब हैं केजरीवाल से खुश
क्या छोटे क्या बड़े सब हैं केजरीवाल से खुश (Arvind Kejriwal Social Media)

दिल्ली में शिक्षा फ्री स्वास्थ सेवा फ्री: केजरीवाल ने कहा है हमने दिल्ली में शिक्षा अच्छी की, स्वास्थ सेवा अच्छी की, बिजली का बिल माफ किया. दिल्ली की जनता ने सिर्फ कानून की व्यवस्था केंद्र सरकार को दी है लेकिन उसे यह लोग ठीक नहीं कर पाए. कानून व्यवस्था अगर मेरे अंडर में होती तो बिल्कुल ठीक होती. दिल्ली पुलिस अमित शाह के अंडर में आती है आज दिल्ली में बहुत बुरा हाल है. एक-एक व्यक्ति दहशत में जी रहा है. घर से बाहर व्यक्ति नहीं निकल रहा है. मां बहनों की इज्जत पर वार हो रहा है.

महिलायें केजरीवाल से मिलकर खुश हूएं
महिलायें केजरीवाल से मिलकर खुश हूएं (Arvind Kejriwal Social Media)
केजरीवाल की पदयात्रा से महिलाओं मे खुशी
केजरीवाल की पदयात्रा से महिलाओं मे खुशी (Arvind Kejriwal Social Media)

उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदारी आप लोगों ने इनको दे रखी है. लेकिन उस पर भी यह कोई काम नहीं करते जैसे हमने स्कूल अस्पताल बिजली पानी सड़क ठीक करी ऐसे ही दिल्ली के 2 करोड लोगों को इकट्ठा करके मैं सुरक्षा भी ठीक करवाऊंगा, इन लोगों पर प्रेशर बनाऊंगा, आज राजेंद्र नगर में इतनी सारी मां बहन इकट्ठा हुईं हैं, बहुत जल्दी इन की सरकार फिर से आने वाली है. हर महीने आपकी तरफ से महीने में हजार रुपए आया करेंगे और बहुत जल्दी. अब हम पदयात्रा में चलेंगे और दिल्ली के लोगों को एक साथ लेकर चलेंगे.

ये भी पढ़ें:

केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, वीरेंद्र सचदेवा बोले- नाम लूंगा तो हो जाएगी दिक्कत...

दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है, मेट्रो केबल भी चोरी हो गई; ... केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

'दिल्ली में AAP के वोटर्स का नाम हटवा रही भाजपा, चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध', केजरीवाल का बड़ा दावा

Delhi Excise Scam: केजरीवाल, सिसोदिया कोर्ट में हुए पेश, CBI को दस्तावेज उपलब्ध कराने का दिया आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी 2025 विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों प्रचार में जुट गई हैं. आम आदमी पार्टी लगातार कई दिनों से पदयात्रा के जरिए लोगों तक पहुंच रही है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार हर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाल रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली आम आदमी पार्टी की पदयात्रा राजेंद्र नगर में पहुंची. जहां आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का भव्य स्वागत भी स्थानीय लोगों ने किया. राजेंद्र नगर में पदयात्रा के दौरान विधायक दुर्गेश पाठक जी मौजूद रहे और आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी इस पदयात्रा में शामिल हुए.

एक ही घर में 6 महीने में दो मर्डर: अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान मंच पर भाषण देते हुए दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर केंद्र की सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा, और दिल्ली में ताजा घटनाओं का हवाला देते हुए कहा है कि अभी दिल्ली के नारायणा में एक घर में 6 महीने के अंदर दो मर्डर हो गए. उस घर के अंदर दो बेटे थे, एक बेटे का मई महीने में मर्डर हुआ और दूसरे बेटे का अभी 5-7 दिन पहले मर्डर हो गया. उन दोनों की दो बहुएं हैं, दोनों के दोनों बच्चे हैं, सोच सकते हैं बूढ़े मां-बाप पर क्या बीत रही होगी.

केजरीवाल की राजेंद्र नगर में पदयात्रा (ETV Bharat)

महिलाएं सुरक्षित नहीं: दोनों बच्चे कत्ल हो गए. उनकी दो बहुएं और बच्चे वह अपना घर कैसे चलाएंगे. इतनी कम उम्र में दोनों की हत्या कर दी गई. पूरी दिल्ली के अंदर इस समय कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है. घर से निकले और सड़क पर चलो, तो कोई मोबाइल छीनकर भाग जाता है. कोई चैन खींचकर कर भाग जाता है, कोई पर्स छीन लेता है. दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. घर से निकलने में महिलाओं को डर लगता है. बेटी को कॉलेज भेजने पर भी आपकी महिलाओं को डर लग रहा है, मन घबराता है, जब तक वह घर वापस नहीं आती.

अरविंद केजरीवाल लोगों से मिलते हूए
अरविंद केजरीवाल लोगों से मिलते हूए (Arvind Kejriwal Social Media)
राजेंद्र नगर में केजरीवाल से लोग मिलने को बेकरार
राजेंद्र नगर में केजरीवाल से मिलने को बेकरार लोग (Arvind Kejriwal Social Media)

बिजली फ्री कर दी: दिल्ली में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. अभी देवली में दो दिन पहले मां बाप बेटी तीनों का कत्ल हो गया. दिल्ली में फिरौती की कॉल आ रही है. दिल्ली में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. गृहमंत्री अमित शाह सोए हुए हैं केंद्र की सरकार कुछ नहीं कर रही. आज से 10 साल पहले आप लोगों ने मुझे जिम्मेदारी दी थी आपने कहा था कि केजरीवाल हमारे स्कूल ठीक कर दो, हम ने स्कूल ठीक कर दिए, बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो रही है, जनता ने मुझे बिजली ठीक करने की बात कही मैंने बिजली ठीक कर दी. 24 घंटे बिजली आती है, पहले बिजली नहीं आती थी. बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है. यूपी में फोन करके पूछ लीजिए कितने घंटे बिजली आती है. बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान जहां जहां बीजेपी की सरकार है वहां पर पावर कट होता है. हम लोगों ने बिजली फ्री कर दी.

राजेंद्र नगर में केजरीवाल का स्वागत
राजेंद्र नगर में केजरीवाल का स्वागत (Arvind Kejriwal Social Media)
क्या छोटे क्या बड़े सब हैं केजरीवाल से खुश
क्या छोटे क्या बड़े सब हैं केजरीवाल से खुश (Arvind Kejriwal Social Media)

दिल्ली में शिक्षा फ्री स्वास्थ सेवा फ्री: केजरीवाल ने कहा है हमने दिल्ली में शिक्षा अच्छी की, स्वास्थ सेवा अच्छी की, बिजली का बिल माफ किया. दिल्ली की जनता ने सिर्फ कानून की व्यवस्था केंद्र सरकार को दी है लेकिन उसे यह लोग ठीक नहीं कर पाए. कानून व्यवस्था अगर मेरे अंडर में होती तो बिल्कुल ठीक होती. दिल्ली पुलिस अमित शाह के अंडर में आती है आज दिल्ली में बहुत बुरा हाल है. एक-एक व्यक्ति दहशत में जी रहा है. घर से बाहर व्यक्ति नहीं निकल रहा है. मां बहनों की इज्जत पर वार हो रहा है.

महिलायें केजरीवाल से मिलकर खुश हूएं
महिलायें केजरीवाल से मिलकर खुश हूएं (Arvind Kejriwal Social Media)
केजरीवाल की पदयात्रा से महिलाओं मे खुशी
केजरीवाल की पदयात्रा से महिलाओं मे खुशी (Arvind Kejriwal Social Media)

उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदारी आप लोगों ने इनको दे रखी है. लेकिन उस पर भी यह कोई काम नहीं करते जैसे हमने स्कूल अस्पताल बिजली पानी सड़क ठीक करी ऐसे ही दिल्ली के 2 करोड लोगों को इकट्ठा करके मैं सुरक्षा भी ठीक करवाऊंगा, इन लोगों पर प्रेशर बनाऊंगा, आज राजेंद्र नगर में इतनी सारी मां बहन इकट्ठा हुईं हैं, बहुत जल्दी इन की सरकार फिर से आने वाली है. हर महीने आपकी तरफ से महीने में हजार रुपए आया करेंगे और बहुत जल्दी. अब हम पदयात्रा में चलेंगे और दिल्ली के लोगों को एक साथ लेकर चलेंगे.

ये भी पढ़ें:

केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, वीरेंद्र सचदेवा बोले- नाम लूंगा तो हो जाएगी दिक्कत...

दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है, मेट्रो केबल भी चोरी हो गई; ... केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

'दिल्ली में AAP के वोटर्स का नाम हटवा रही भाजपा, चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध', केजरीवाल का बड़ा दावा

Delhi Excise Scam: केजरीवाल, सिसोदिया कोर्ट में हुए पेश, CBI को दस्तावेज उपलब्ध कराने का दिया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.