ETV Bharat / state

कवर्धा मर्डर कांड में खुलासा, बंटवारे के पैसे के लिए बड़े भाई का किया मर्डर, आरोपी गिरफ्तार - KAWARDHA CRIME

कवर्धा मर्डर कांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बंटवारे के पैसे को लेकर यहां हत्या की वारदात हुई.

KAWARDHA CRIME
कवर्धा में भाई ने की भाई की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Nov 6, 2024, 12:15 PM IST

कवर्धा: कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत रग्घुपारा गांव की घटना है. मंगलवार शाम 7 बजे के करीब रग्घुपारा के पूर्व सरपंच काशीराम मेरावी का बड़ा लड़का गोपाल मेरावी अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान छोटा लड़का भागबली शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था. बड़े भाई ने छोटे भाई को गाली गलौज करने से मना किया और घर जाने को कहा.

छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से किया हमला: बड़े भाई गोपाल मेरावी की ये बात छोटे भाई भागबली को नागवार गुजरी और वो तैश में आकर घर के अंदर से कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, शराब के नशे में धुत छोटे भाई ने अपने भाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के बाद गोपाल खून से लथपथ बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा. अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को इस केस में खुलासा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक यह हत्या बंटवारे के पैसे को लेकर हुई.

गन्ने के खेत से हुई आरोपी की गिरफ्तारी: बुधवार को कवर्धा पुलिस ने आरोपी भागबली मेरावी को गन्ने के खेत से पकड़ा. वह पुलिस को देखकर भाग रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया जिसके बाद वह भाग नहीं पाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चांडा ने बताया कि जमीन बंटवारे के पैसे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ. यह विवाद काफी पहले से चल रहा था. मंगलवार को एक बार फिर दोनों भाइयों में इसी पैसे को लेकर विवाद हुआ. बात गाली गलौज तक पहुंच गई. जिसके बाद आरोपी छोटे भाई भागबली मेरावी ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई गोपाल मेरावी पर हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई. हमने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया है.

कांग्रेस पार्षद ने किया दोस्त का मर्डर, शिकंजे में आरोपी
कांसाबेल कियोस्क सेंटर लूट कांड, महिला की गोली मारकर हत्या, एक घायल
बालोद में चरित्र शंका में पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

कवर्धा: कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत रग्घुपारा गांव की घटना है. मंगलवार शाम 7 बजे के करीब रग्घुपारा के पूर्व सरपंच काशीराम मेरावी का बड़ा लड़का गोपाल मेरावी अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान छोटा लड़का भागबली शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था. बड़े भाई ने छोटे भाई को गाली गलौज करने से मना किया और घर जाने को कहा.

छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से किया हमला: बड़े भाई गोपाल मेरावी की ये बात छोटे भाई भागबली को नागवार गुजरी और वो तैश में आकर घर के अंदर से कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, शराब के नशे में धुत छोटे भाई ने अपने भाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के बाद गोपाल खून से लथपथ बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा. अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को इस केस में खुलासा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक यह हत्या बंटवारे के पैसे को लेकर हुई.

गन्ने के खेत से हुई आरोपी की गिरफ्तारी: बुधवार को कवर्धा पुलिस ने आरोपी भागबली मेरावी को गन्ने के खेत से पकड़ा. वह पुलिस को देखकर भाग रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया जिसके बाद वह भाग नहीं पाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चांडा ने बताया कि जमीन बंटवारे के पैसे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ. यह विवाद काफी पहले से चल रहा था. मंगलवार को एक बार फिर दोनों भाइयों में इसी पैसे को लेकर विवाद हुआ. बात गाली गलौज तक पहुंच गई. जिसके बाद आरोपी छोटे भाई भागबली मेरावी ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई गोपाल मेरावी पर हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई. हमने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया है.

कांग्रेस पार्षद ने किया दोस्त का मर्डर, शिकंजे में आरोपी
कांसाबेल कियोस्क सेंटर लूट कांड, महिला की गोली मारकर हत्या, एक घायल
बालोद में चरित्र शंका में पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
Last Updated : Nov 6, 2024, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.