करनाल: पूरे देश में सुहागिन महिलाओं ने आज करवा चौथ का व्रत रखा है. करनाल में भी महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा. महिलाएं सुबह से ही निर्जल थी. रात में चांद को देखने के बाद महिलाओं ने अपने पति के हाथों पानी पीकर व्रत तोड़ा. करनाल में महिलाएं समूह में मंदिर पहुंची और साथ में करवा चौथ की कथा सुनी. करवाचौथ के मौके पर भारी संख्या में महिलाएं मंदिर पहुंची और करवा माता का पूजन किया.
पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाता है ये त्योहार: करनाल में व्रत रखने वाली महिला सुमन ने कहा कि हमें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. ये त्योहार पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है. पति अपनी पत्नी को पहले भी खरीदारी करवाते हैं. फिर चांद के दीदार के बाद भी गिफ्ट देते हैं. इससे पति-पत्नी का रिश्ता और भी मजबूत होता है.
महिलाएं करवा माता से मांगती है सुख-सौभाग्य: व्रत रखने वाली महिला ज्योति ने बताया कि करवा चौथ का व्रत हर सुहागन महिला के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित रहती है. इस व्रत को रखने के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. साथ ही अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर करवा माता से सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद लेती है.
मंदिर में कथा सुनने पहुंची महिलाएं: करवा चौथ को लेकर मंदिर के पुजारी शिवविलास द्विवेदी ने कहा कि सभी सुहागिन महिलाओं ने आज करवा चौथ का व्रत रखा है. मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां पर महिलाएं अपने व्रत के दिन शाम की कथा सुनने के लिए आई हुई थी. मैं कामना करता हूं कि सभी महिलाओं के पति की आयु लंबी हो. उनके घर में भगवान सुख समृद्धि प्रदान करें.
बता दें कि करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिलाएं सरगी खाकर शुरू करती हैं. पूरे दिन निर्जल रहने के बाद शाम को चांद को देखने के बाद पति के हाथों व्रत खोलती हैं.
ये भी पढ़ें: करवा चौथ 2024: इन बॉलीवुड फिल्म के गीतों के बिना अधूरा है करवा चौथ
ये भी पढ़ें: पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत, चांद को देख खोलेंगी उपवास