करनाल: हरियाणा के करनाल में मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कल यानी शनिवार 25 मई को हरियाणा में छठे चरण में लोकसभा चुनाव होगा. जिसके चलते पोलिंग पार्टियों को ईवीएम सौंपी गई है. राजनीतिक दलों को अलॉट किए बूथ, मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर टेंट लगा सकेंगे. मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए प्रशासन ने मॉडल बूथ बनाए हैं. करनाल लोकसभा में करीब 21 लाख 4 हजार 26 मतदाता लगभग 2027 पोलिंग बूथों पर मतदान कर सकेंगे.
लापरवाही बरतने पर होगी सख्त एक्शन: बता दें कि ट्रेनिंग के बाद सभी पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार को ईवीएम सौंप दी गई. जिसके बाद पोलिंग कर्मचारी इन ईवीएम को लेकर अपने-अपने पोलिंग स्टेशन की ओर रवाना हो गए. इससे पहले सभी चुनाव अधिकारियों को मतदान के संदर्भ में आवश्यकत दिशा निर्देश दिए गए. यह पोलिंग अधिकारी और कर्मचारी आज रात पोलिंग स्टेशन पर ही रहेंगे और सुबह से मतदान प्रक्रिया को शुरू करवाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से पोलिंग कर्मचारियों को किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं.
हर बूथ पर 6 सदस्य की ड्यूटी रहेगी: करनाल के उपमंडल अधिकारी अनुभव मेहता ने बताया कि आज शाम तक यह सभी कर्मचारी अपने-अपने बूथ को व्यवस्थित कर लेंगे. ताकि कल पोलिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न किया जा सके. करनाल विधानसभा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए 225 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और दो सहायक बूथ है. हर बूथ पर एक पोलिंग पार्टी रहेगी. जिसमें 6 सदस्य रहेंगे. लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर बूथ पर दो मशीन उपलब्ध होगी.
'पोलिंग बूथ पर इंतजाम पूरे': करनाल एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा कि सुरक्षा के लिए हर बूथ पर प्रर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराए गए हैं. जहां पर आवश्यकता होगी वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए जाएंगे. पोलिंग अधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर बिजली, पानी, पंखे और बैठने और शौचालय की समुचित व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध कराई गई है. लोकतंत्र के महापर्व को धूमधाम से मनाने के लिए प्रशासन ने जहां सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं. वहीं, मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं.
इतने लोग करेंगे मतदान: आपको बता दें कि करनाल लोकसभा सीट के अंतर्गत पड़ने वाली सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों से करीब 21 लाख 4 हजार 26 मतदाता करीब 2027 पोलिंग बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 7 हजार 485 पुरुष मतदाता 9 लाख 96 हजार 503 महिला मतदाता तथा 38 थर्डजेंडर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: नूंह में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, ईवीएम मशीनें लेकर मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग टीम रवाना