करनाल: हरियाणा के करनाल में अब लोगों को जाम से राहत मिलने वाली है. क्योंकि अब पुरानी गुड़ मंडी को अनाज मंडी में शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके चलते अब जाम से शहर वासियों को जाम में थोड़ी राहत मिलेगी. लंबे समय से करनाल की गुड़ मंडी को शिफ्ट किए जाने की मांग आखिरकार पूरी हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुड़ मंडी को नई अनाज मंडी में शिफ्ट किए जाने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद व्यापारियों में खुशी की लहर है. सभी व्यापारियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व करनाल के विधायक जगमोहन आनंद का धन्यवाद जताया है. उनका कहना है कि उन्हीं के प्रयासों से यह संभव हो पाया है.
मंडी को शिफ्ट करने की सरकार ने दी मंजूरी: बता दें कि सोमवार 16 दिसंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में गुड़ मंडी को पुरानी अनाज मंडी से नई अनाज मंडी (एनजीएम) में शिफ्ट करने की मंजूरी दी है. गुड़ के अलावा इस नई अनाज मंडी में चारा, दालें और मसाले की मार्केट भी शिफ्ट करने की मंजूरी दी गई है. गुड़ मंडी के प्रधान रामलाल ने कहा कि करनाल की गुड़ मंडी शहर की सबसे पुरानी मंडी है.
मंडी में जगह कम होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती थी. व्यापारियों की लंबे समय से मांग थी कि इस मंडी को शिफ्ट किया जाए. इसके लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने प्रयास किए. उनके प्रयास रंग लाए और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मंडी को शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी है. सभी व्यापारियों ने हरियाणा सरकार और केंद्रीय मंत्री व विधायक का धन्यवाद किया.
गुड़ बांटकर मनाई खुशी: मंगलवार सुबह से ही गुड़ मंडी में व्यापारियों का जमावड़ा लगा हुआ था. सभी ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने गुड़ बांटकर और एक दूसरे को गुड़ खिलाकर इस खुशी को जाहिर किया. इस मौके पर व्यापारी गुड़ मंडी नवीन अग्रवाल, जय प्रकाश चावला, सुशील गर्ग, संजीव गोयल, नरेश, विमल, राकेश अग्रवाल ने भी सरकार का धन्यवाद किया.
लोगों को जाम से मिलेगी राहत: करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जनहित के कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे. गुड़ मंडी को शिफ्ट किए जाने की मांग पुरानी थी. केंद्रीय मंत्री व करनाल के सांसद मनोहर लाल के नेतृत्व में इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. जिसका मुख्यमंत्री ने तत्काल समाधान किया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से जहां शहरवासियों को पुरानी अनाज मंडी में जाम से मुक्ति मिलेगी. वहीं, गुड़ समेत अन्य चीजों के व्यापारियों को भी लाभ होगा. अब इस मंजूरी से चारा मंडी, गुड़ मंडी, मसाला मंडी और दाल मंडी को नई अनाज मंडी में शिफ्ट किया जा सकेगा. इससे जहां करनाल के व्यापारियों को काफी सुविधा होगी. वहीं, आमजन को भी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बुधवार को किसानों का 'रेल रोको' कार्यक्रम, सरवन सिंह पंधेर बोले- हमारा विरोध राज्य सरकार के खिलाफ नहीं
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों की डायरेक्ट वॉर्निंग, मांगें नहीं मानी तो 24 दिसंबर को मंत्रियों के घरों का होगा घेराव