करनाल: हरियाणा के करनाल में गांव कुटेल निवासी एएसआई संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या की गई थी. अब खबर है कि उनकी हत्या से सदमे में उनकी मां का भी निधन हो गया है. मृत संजीव कुमार के चचेरे भाई सतबीर ने बताया कि जिस दिन संजीव कुमार की हत्या की गई थी. उस दिन से उसकी 62 वर्षीय मां कमला देवी सदमे में थी. जिसके चलते उसकी मां को बीते दिन अचानक हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
ASI के जीजा ने की मर्डर की प्लानिंग:आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले करनाल में गांव कुटेल निवासी एएसआई संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या की गई थी. दो बाइक सवार बदमाशों ने एएसआई को गोली मार दी थी. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, संजीव कुमार के जीजा ने अमेरिका से बैठकर हत्या की प्लानिंग की थी. संजीव कुमार यमुनानगर में ASI पद पर तैनात था. संजीव कुमारी से पहले उसके पिता और भाई की भी मौत हो चुकी है. अब परिवार में बच्चे और मृतक संजीव की पत्नी ही रहते हैं.
पिता और भाई की भी हो चुकी है मौत: संजीव कुमार के छोटे भाई लाभ सिंह की भी तीन साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. जब संजीव कुमार के छोटे भाई की मौत हुई थी. तब सदमे में उनके पिता प्रेम सिंह की मौत हो गई थी. अब उनकी मौत के बाद परिवार में बच्चे और उसकी पत्नी ही रह गए हैं. संजीव कुमार का बेटा विदेश में पढ़ाई कर रहा है. जबकि उसकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती है.
पुलिस कर रही तफ्तीश: 2 जुलाई रात के समय जब संजीव कुमार खाना खाने के बाद टहलने के लिए सड़क पर निकला था. उस समय दो बाइक सवार बदमाशों वहां पहुंचे. जिन्होंने उसके सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. एसटीएफ टीम करनाल ने इस मामले में यूपी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसने कबूल किया है कि उसके जीजा राजेश ने भी विदेश में बैठकर 7 लाख रुपये में फिरौती दी थी. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. जहां संजीव कुमार के जीजा की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा दिया है.