नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के करावल नगर इलाके के एक शख्स मोटा मुनाफा कमाने के लालच में साइबर ठगी का शिकार हो गया है. दो माह में 800 रिटर्न पाने के लालच में आकर 36.43 लाख रुपए की बड़ी रकम गंवा बैठा. पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर ठगी की कंप्लेंट की है जिसके बाद नॉर्थ ईस्ट जिला साइबर पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साइबर अपराधियों ने ऐसे की ठगी: साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज शिकायत में पीड़ित संतोष कुमार (42) करावल नगर के सादतपुर विस्तार में परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि वो साइबर क्राइम के शिकार हो गये हैं. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 21 फरवरी, 2024 को फोन पर एक लिंक रिसीव किया था. इसके बाद वह गोल्डमैन सच स्पार्क वेल्थ प्लान एफ82 नाम के ग्रुप से जुड़ गए. इस ग्रुप के एडमिन नवदीप ने उनके साथ एक प्लान भी शेयर किया और इन्वेस्टमेंट करके दो माह में 800 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त करने का दावा करते हुए झांसे में ले लिया.
ग्रुप में पुराने मैंबरों के साथ डेमो भी दिखाया गया. इस दौरान साइबर ठगों ने ग्रुप का रजिस्ट्रेशन लिंक भी दिया. नवदीप की ओर से उनकी सहायक मीरा ने ऐप डाउनलेड करवाया. इसके बाद उन्होंने पहली बार ढाई लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए और बाद में यह रकम 36,43,812 रुपए तक पहुंच गई. देश की अलग-अलग जगहों पर स्थित बैंकों की ब्रांच में यह राशि ट्रांसफर करवा ली गई.
यह भी पढ़ें-दीदी से जीजा करता था मारपीट, बौखलाए साले ने उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी कहानी
विदेश से चल रहा है सिंडिकेट: इस पूरे मामलें पर पुलिस अफसरों का कहना है कि यह सिंडिकेट दुबई, हॉन्गकांग और चीन आदि देशों से संचालित हो रहा था. साइबर ठगों ने महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्यों को इसका सेंटर बनाया हुआ है जिनके लिंक कई देशों से हैं. ठगों की ओर से व्हाट्सअप और टेलिग्राम का प्रयोग किया जाता है जिनका सर्वर विदेश में बनाया हुआ है. ठगी की रकम को विदेश में भेजकर भारत में यह गोरखधंधा चलाने वाला सिंडिकेट कमीशन लेते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: जेल तोड़कर भागे आरोपी को नोएडा पुलिस ने 12 घंटे में गाजियाबाद बॉर्डर से धर दबोचा, जाली काटकर जेल से भागा था आरोपी