करौली. जिले के हिंडौन नई मंडी थाना इलाके की निवासी 10 वर्षीय मूक बधिर बालिका की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत होने के बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन मौत के बाद शुरू हुई सियासत-ड्रामा के बीच बुधवार को भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश हिंडौन पहुंचे. पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद आईजी ने मृतक बालिका के घर का और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके साथ ही निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी है.
आईजी ने इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना वाले दिन ही बालिका के आग लगने की घटना की जांच कर ली थी. प्रारंभिक जांच में करंट से बालिका का जलने का मामला सामने आया. बालिका हिंडौन राजकीय अस्पताल के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती रही और उपचार के दौरान बालिक की मौत हुई है. पुलिस ने मूक बधिर स्पेशलिस्टों की मदद से बालिका के बयान भी दर्ज कर लिए.
प्रारंभिक जांच में बालिका के साथ कोई भी अनहोनी या गंदी हरकत होना सामने नहीं आया है, फिर भी निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. राहुल प्रकाश ने आगे बताया कि गठित एसआईटी डीएसपी गिरधर सिंह के नेतृत्व में जांच करेगी और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. एफएसएल टीम और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मामले का खुलासा हो जाएगा. दूसरी ओर मृतक बालिका के कॉलोनी के लोगों ने आईजी राहुल प्रकाश को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. आईजी राहुल प्रकाश ने लोगों से कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और किसी निर्दोष को फंसने नहीं दिया जाएगा.
पढ़ें : ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से झुलसी मूक बधिर बच्ची, एसएमएस में भर्ती - Deaf And Mute Girl Burnt