देहरादून: राजधानी देहरादून में बुधवार 18 दिसंबर को कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ राजभवन कूच किया. इस दौरान पुलिस ने हाथी बड़कला में बैरियर लगाकर कांग्रेसियों को रोक दिया था. कांग्रेस के नेता बैरियर पर चढ़कर आगे जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी पुलिस और कांग्रेसियों के बीच नोकझोंक भी हुई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए. थोड़ी देर बाद वो होश में आ गए. इसके बाद पुलिस ने करन माहरा, हरीश रावत और प्रीतम सिंह समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है. हालांकि कुछ समय बाद सभी नेताओं को छोड़ दिया गया है.
दरअसल, बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी राजपुर रोड स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हुए. यहां से कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में राजभवन की तरफ कूच किया.
कांग्रेस नेताओं की भीड़ हाथी बड़कला तक पहुंच भी गई थी, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाथी बड़कला से आगे नहीं बढ़ने दिया. इसको लेकर कांग्रेस ने पुलिस के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई कार्यकर्ता पुलिस बैरियर को पार करते हुए आखिरी बैरियर तक पहुंच भी गए थे. तभी उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए.
हमें #गिरफ्तार कर पुलिस लाईन देहरादून ले जाया गया। #इंकलाब_जिंदाबाद@kharge @RahulGandhi @priyankagandhi
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 18, 2024
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने करन माहरा के ऊपर पानी के छीटें डालीं, तब कहीं जाकर पांच मिनट बाद करन माहरा को होश आया. इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा समेत कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेजा. कुछ देर बाद सभी को छोड़ दिया गया था.
यह राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का बिंदु है और मणिपुर में जिस तरीके की असंवेदनशीलता, जिस प्रकार की असहिष्णुता, जिस तरीके की अनदेखी माननीय प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं उससे देश के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में एक बुरा संदेश जा रहा है, के विरोध में आज @INCIndia के निर्देश पर ..2/3
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 18, 2024
इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस का राजभवन कूच नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल है. कांग्रेस जनता को बताना चाहती है कि कैसे कॉरपोरेट हाउस और उसके अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है. उसी के खिलाफ कांग्रेस आज आवाज उठा रही है.
#संघर्ष किया है, संघर्ष करेंगे..!!
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 18, 2024
संघर्ष हमारा नारा है, इंकलाब जिंदाबाद।। #इंकलाब_जिंदाबाद#केंद्र_सरकार जिस तरीके से अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है,..https://t.co/g2iyx8LakJ.. हल्ला बोल/#राजभवन_कूच ...!!@kharge @RahulGandhi @priyankagandhi pic.twitter.com/1FmFtypwuL
इसके अलावा हरीश रावत ने कहा कि मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने चुप्पी साधी हुई है. सरकार को होश में लाने के लिए कांग्रेस का ये प्रदर्शन जारी रहेगा. बेरोजगारी, महंगाई और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर कांग्रेस हमेशा बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल करती रहेगी.
पढ़ें---