देहरादून: बुधवार को देहरादून में पत्रकारों से हुई यूथ कांग्रेसियों की झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पत्रकार इस मामले पर बेहद नाराज हैं. दरअसल बीते रोज यूथ कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी, नशा, निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सचिवालय कूच किया था. बड़ी संख्या में सचिवालय घेराव करने पहुंचे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने सुभाष रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया था.
यूथ कांग्रेसियों की पत्रकारों से हुई झ़ड़प: यहां कांग्रेसजन 'नशा नहीं-रोजगार दो' के नारे लगाते हुए बैरियर पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन ले गई. पुलिस लाइन में उस समय प्रेस क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चल रहा था. फाइनल में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे हुए थे. यहां पर पुलिस हिरासत में ले जाए गए कांग्रेसजनों और पत्रकारों के बीच हंगामा हो गया.
पुलिस लाइन में क्रिकेट मैच के दौरान हुई घटना: पत्रकारों ने इसे निजी कार्यक्रम बताते हुए शांति बनाए रखने की अपील की थी, जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. यह सब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में हुआ. फिलहाल इस मामले को लेकर माहरा की प्रतिक्रिया सामना आई है. उन्होंने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को पुलिस लाइन में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना के लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराया है.
नौकरी दो, नशा नहीं...!!@RahulGandhi @IYC @UdayBhanuIYC pic.twitter.com/dro9limth0
— Karan Mahara (@KaranMahara_INC) December 5, 2024
करन माहरा ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार: करन माहरा ने कहा कि हर बार की तरह कल भी पुलिस प्रशासन उनको और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले गई. जैसा हमेशा होता आया है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को वहां सीढ़ियों में बैठा देती है, उसके बाद कार्रवाई की जाती है. लेकिन कल कांग्रेसियों को यह पता नहीं था कि पत्रकारों का कार्यक्रम पुलिस लाइन में चल रहा है. शायद यह बात पत्रकारों को भी नहीं पता थी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस यहां ले आएगी. इस दौरान गहमागहमी और गलतफहमी के बीच यह घटना घट गई.
बढ़ती बेरोजगारी-महंगाई, नशे के फैलते कारोबार, ध्वस्त कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा, छात्रसंघ चुनाव कराने सहित जनहित के अन्य मुद्दों पर आज देहरादून में @IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @UdayBhanuIYC जी के नेतृत्व में 'नौकरी दो, नशा नहीं' के ज़ोरदार नारों के साथ आहूत 'सचिवालय कूच'… pic.twitter.com/HeqNG5FQSe
— Karan Mahara (@KaranMahara_INC) December 4, 2024
करन माहरा ने घटना को लेकर दी सफाई: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस घटना से किसी के मन को ठेस पहुंची है, तो इसके लिए वह अपना गहरा दुख प्रकट करते हैं. माहरा ने सफाई देते हुए कहा कि अगर कोई गंभीर बात होती है, तो उस बात को पत्रकार साथी आगे बढ़ाते हैं और अगर किसी पत्रकार के साथ अन्याय होता है, तो उस समय विपक्ष उनके साथ खड़ा रहता है. ऐसे में विपक्ष और पत्रकारों का सामंजस्य लोकतंत्र के लिए बहुत आवश्यक होता है. इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं घटनी चाहिए थी. उन्होंने इस घटना के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में कांग्रेसियों का सचिवालय कूच, पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस लाइन में पत्रकारों से हुई झड़प