नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार केंद्र सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी सोची-समझी साजिश के तहत की गई है. वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने ईटीवी संवाददाता निखिल कुमार से खास बातचीत की. कपिल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की एक ही रणनीति है कि चोर मचाए शोर. जितना बड़ा चोर होता है उतना ही बड़ा शोर मचाता है.
कपिल मिश्रा का कहना है कि आप पार्टी को झूठ बोलने की आदत है. जब मनीष सिसोदिया जेल गए, सत्येंद्र जैन जेल गए, संजय सिंह जेल गए, तब भी इन लोगों ने शोर मचाया था और इन्हें जमानत नहीं मिली. वहीं अब केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले तो केजरीवाल खुद हाईकोर्ट गए थे. तब भी उन्हें राहत नहीं मिली.केजरीवाल के खिलाफ ईडी के पास सबूत भी है उनके खिलाफ मामला भी गंभीर है और उन्हें राहत नहीं मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल की पत्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी उन्होंने निशान साधा है.बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि आज उनकी धर्मपत्नी ने जिस कुर्सी पर बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिस कुर्सी पर कभी अरविंद केजरीवाल बैठते थे उनके पीछे तिरंगा लगा हुआ है. किस प्रकार महापुरुषों की फोटो लगे तो एक तरफ से वह यह संदेश देना चाह रही है कि मुख्यमंत्री वही है.
ये लोग बिहार मॉडल से सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली में 2.0 की शुरुआत होने वाली है। 1.0 की शुरुआत पहले बिहार में हुई थी. जिस प्रकार से बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जेल गए थे तब उनकी पत्नी रावड़ी देवी ने बिहार की सत्ता संभाली और वहां की सरकार चलाई थी. और अब दिल्ली में अब केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल सरकार चलाएंगी.
ये भी पढ़ें : BJP का AAP नेता आतिशी पर पलटवार, पूछा- एक्साइज पॉलिसी में कमीशन 12% कैसे हो गया ? - Manjinder Singh Sirsa Slams AAP
लेकिन जिस तरीके से दिल्ली के माहौल में एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की पढ़ी-लिखी जनता अब इनके झांसे में आने वाली है. वहीं कांग्रेस नेताओं के समर्थन पर उन्होंने कहा है कि यह सब मिले हुए हैं और यह सब लोग भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए एक दूसरे का समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी भी भ्रष्टाचार में डूबी थी और आज दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में फंस गई है इसलिए यह लोग एक दूसरे का साथ दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : विजय नायर के करीबी ने CM केजरीवाल को सलाखों के पीछे पहुंचाया, जानें शराब घोटाले के तीनों किरदारों के बारे में - Delhi Liquor Scam