ETV Bharat / state

चिकन मटन की बाप है दुनिया की ये सबसे पावरफुल सब्जी, बॉडी में देती है फौलाद जैसी ताकत, डायबिटीज रखे दूर - kantola most powerful vegetable

आपने अकसर मार्केट में हरे रंग की अंडकार सब्जी बिकते हुए देखी होगी. छोटे-छोटे फलों वाली इस सब्जी को सबसे ताकतवर सब्जी माना जाता है. चाहे डायबिटीज कंट्रोल करना हो या हृदय रोग और मधुमेह से बचना हो, यह सब्जी काफी कारगर है. जानिये इसके अनगिनत फायदे.

kantola most powerful vegetable
गुणों की खान है पड़ोरा सब्जी (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 7:56 AM IST

Health Benefits of Padora: बरसात का सीजन चल रहा है, और इन दिनों बाजार में एक जंगली सब्जी की तलाश में लोग आपको घूमते मिल जाएंगे. जो काफी महंगे दामों पर बिकता है. फिर भी लोग इसे खरीदने के लिए इसकी तलाश में रहते हैं. इसका नाम पड़ोरा है, कहीं-कहीं इसे कंटोला के नाम से भी जाना जाता है. बरसात के कुछ ही महीनों में मिलने वाली इस जंगली सब्जी की काफी डिमांड रहती है, क्योंकि यह सेहत के लिए काफी गुणकारी मानी गई है.

Health Benefits of Padora
बॉडी में फौलाद जैसी ताकत देती है पड़ोरा सब्जी (ETV Bharat)

सेहत के लिए गुणकारी पड़ोरा
आयुर्वेद डॉक्टर अंकित नामदेव बताते हैं कि, ''पड़ोरा सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी है. पड़ोरा के गुणधर्म दो सब्जियों से मिलते हैं. एक है परवल, दूसरा है करेला. जो लोग कड़वा होने के कारण करेला नहीं खा सकते हैं, वो पड़ोरा खाकर करेले का फायदा ले सकते हैं. जिन्हें परवल पसंद नहीं है वो पड़ोरा खा सकते हैं. ये मधुमेह रोगियों के लिए बहुत लाभदायक है, हृदय रोगियों के लिए अति लाभदायक है. डायबिटीज और जिनके पेट की समस्या रहती है उनके लिए अति लाभदायक है.''

SHAHDOL PADORA VEGETABLE FARMING
शहडोल में लगी पड़ोरा की फसल (ETV Bharat)

Also Read:

ये जंगली सब्जी बना सकती है लखपति, बाजार में पड़ोरा की हाई डिमांड, पोषक तत्वों से भी भरपूर

सब्जियों पर नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, 'पोषण वाटिका' तैयार कर खाएं हर दिन हरी सब्जियां

चिकन-मटन से ज्यादा दमदार है यह सब्जी, बाजुओं में भर देती है प्रोटीन, इसके पीछे दीवानी है पब्लिक

विटामिन, मिनरल्स से भरपूर पडोरा, चर्म रोग का करे खात्मा
हरे रंग की इस अंडाकार सब्जी में कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे- विटामिन, मिनरल्स, फाइबर आदि. पड़ोरा रक्त शोधन है, ब्लड प्यूरीफायर है. जिसके चलते यह चर्म रोग में भी बहुत अच्छा काम करता है. इसके बीजों में प्रचुर मात्रा में नेचुरल कैल्शियम होता है. सब्जी के साथ में बीज का भी उपयोग करने से अच्छा फायदा मिलता है. हड्डियों में अच्छा खासा फायदा मिलता है. स्वाद में कड़वा होने के कारण ये मोटापा और मेटाबॉलिक डिजीज में भी काम करता है.

Health Benefits of Padora: बरसात का सीजन चल रहा है, और इन दिनों बाजार में एक जंगली सब्जी की तलाश में लोग आपको घूमते मिल जाएंगे. जो काफी महंगे दामों पर बिकता है. फिर भी लोग इसे खरीदने के लिए इसकी तलाश में रहते हैं. इसका नाम पड़ोरा है, कहीं-कहीं इसे कंटोला के नाम से भी जाना जाता है. बरसात के कुछ ही महीनों में मिलने वाली इस जंगली सब्जी की काफी डिमांड रहती है, क्योंकि यह सेहत के लिए काफी गुणकारी मानी गई है.

Health Benefits of Padora
बॉडी में फौलाद जैसी ताकत देती है पड़ोरा सब्जी (ETV Bharat)

सेहत के लिए गुणकारी पड़ोरा
आयुर्वेद डॉक्टर अंकित नामदेव बताते हैं कि, ''पड़ोरा सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी है. पड़ोरा के गुणधर्म दो सब्जियों से मिलते हैं. एक है परवल, दूसरा है करेला. जो लोग कड़वा होने के कारण करेला नहीं खा सकते हैं, वो पड़ोरा खाकर करेले का फायदा ले सकते हैं. जिन्हें परवल पसंद नहीं है वो पड़ोरा खा सकते हैं. ये मधुमेह रोगियों के लिए बहुत लाभदायक है, हृदय रोगियों के लिए अति लाभदायक है. डायबिटीज और जिनके पेट की समस्या रहती है उनके लिए अति लाभदायक है.''

SHAHDOL PADORA VEGETABLE FARMING
शहडोल में लगी पड़ोरा की फसल (ETV Bharat)

Also Read:

ये जंगली सब्जी बना सकती है लखपति, बाजार में पड़ोरा की हाई डिमांड, पोषक तत्वों से भी भरपूर

सब्जियों पर नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, 'पोषण वाटिका' तैयार कर खाएं हर दिन हरी सब्जियां

चिकन-मटन से ज्यादा दमदार है यह सब्जी, बाजुओं में भर देती है प्रोटीन, इसके पीछे दीवानी है पब्लिक

विटामिन, मिनरल्स से भरपूर पडोरा, चर्म रोग का करे खात्मा
हरे रंग की इस अंडाकार सब्जी में कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे- विटामिन, मिनरल्स, फाइबर आदि. पड़ोरा रक्त शोधन है, ब्लड प्यूरीफायर है. जिसके चलते यह चर्म रोग में भी बहुत अच्छा काम करता है. इसके बीजों में प्रचुर मात्रा में नेचुरल कैल्शियम होता है. सब्जी के साथ में बीज का भी उपयोग करने से अच्छा फायदा मिलता है. हड्डियों में अच्छा खासा फायदा मिलता है. स्वाद में कड़वा होने के कारण ये मोटापा और मेटाबॉलिक डिजीज में भी काम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.