कानपुर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस में 1000 करोड़ रुपये की भूमि कब्जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कई दिनों पहले कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को अरेस्ट कर जेल भेजा था. उसके बाद आरोपी अवनीश दीक्षित के खिलाफ कई और मामले दर्ज हुए. शनिवार को एक मामले में पेशी के दौरान एसआई प्रेम प्रकाश मिश्रा से मारपीट करने को लेकर कोतवाली पुलिस ने एसआई की तहरीर पर आरोपी अवनीश दीक्षित के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया. एसआई ने बताया, कि क्रिस्टल पार्किंग के मामले में आरोपी अवनीश दीक्षित को कोर्ट लाया गया था. वहीं, पर आरोपी ने एसआई से अभद्रता की, वर्दी फाड़ दी. फिर, मारपीट करके जान से मारने की धमकी भी दे दी.
क्रिस्टल पार्किंग मामले में मिली जमानत: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ क्रिस्टल पार्किंग में अवैध वसूली का भी मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, शनिवार को इस मामले में आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई. यह जानकारी उनके अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने दी. अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने दावा किया, कि बहुत जल्द कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को अन्य मामलों में भी जमानत मिल जाएगी.
इसे भी पढ़े-कानपुर नजूल जमीन कब्जाकांड; अवनीश दीक्षित के करीबी पुलिसकर्मियों पर कसेगा शिकंजा, भेजे जाएंगे जिले से बाहर
1000 करोड़ रुपये की भूमि कब्जाने के मामले में चार आरोपी अरेस्ट: डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया, कि सिविल लाइंस में नजूल की 1000 करोड़ रुपये की भूमि कब्जाने के मामले में एसआईटी की टीम ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें अरेस्ट किया गया, उनमें नौरिस एरियल, अर्पण एरियल, अभिषेक एरियल व कमला एरियल शामिल हैं. डीसीपी पूर्वी ने कहा, कि इनमें से तीन आरोपियों को लखनऊ स्थित एक फ्लैट व महिला आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार किया गया. सभी के खिलाफ एसआईटी टीम को साक्ष्य भी मिल गए थे.
यह भी पढ़े-कानपुर नजूल भूमि कब्जाकांड; अवनीश दीक्षित के करोड़ों के मकान में 9 लाख रुपये की लिफ्ट, इटेलियन मार्बल भी लगा मिला, ACP भी रह गए हैरान - kanpur nazul land case