कानपुर : यूपी की नौ विधानसभा सीटों में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. इनमें कानपुर महानगर की सीसामऊ विधानसभा सीट भी शामिल है. समाजवादी पार्टी ने यहां से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी घोषित किया है. भाजपा ने एक बार फिर से सुरेश अवस्थी पर भरोसा जताया है. यूपी की नौ विधानसभा में से सबसे ज्यादा चर्चित सीट कानपुर की सीसामऊ सीट ही है. यहां बीजेपी के कई बड़े मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. जानकारों की मानें तो इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. ईटीवी भारत की टीम ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनकी राय और प्राथमिकताएं जानीं.
सीसामऊ विधानसभा में रहने वाले अर्पित ने बताया कि कई वर्षों से इस सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है. इसके बावजूद विकास कार्य बिल्कुल न के बराबर हुए. सड़कें, सीवर, पानी जैसे मूलभूत विकास कार्य प्रमुखता से नहीं कराए गए. ऐसे में इस बार सबसे बड़ा मुद्दा विकास का होगा.
ईटीवी भारत से अंशिका ने बताया कि नसीम सोलंकी का वायरल वीडियो (जिसमें वह एक मंदिर में जलाभिषेक और दीपक जालते हुए नजर आ रही हैं) सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है. वे हिंदू वोटर्स को प्रभावित करना चाहती हैं. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद खुद मुस्लिम धर्म गुरुओं ने नसीम के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है. ऐसे में उन्हें अपने वोटर को साधना ही चुनौती बना हुआ है. ऐसे में बीजेपी के कम बैक के आसार हैं.
क्षेत्रीय निवासी राहुल ने बताया कि सीसामऊ विधानसभा सीट की बात की जाए तो यह मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. लंबे अरसे से इस सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा है. हालांकि अब यहां का वोटर समझदार हो चुका है. केंद्र से लेकर राज्य तक सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भाजपा के कार्यकाल में काफी विकास भी हुआ है. ऐसे में उपचुनाव निर्णायक और नजदीकी साबित होगा. यहां भाजपा और सपा की सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.