कानपुर : कई ऐसी बालीवुड फिल्में आ चुकी हैं, जिसमें बड़े अपराधी उस समय पुलिस की गिरफ्त में अचानक आ गए, जब उन्होंने अपनी माशूका से मिलने का प्रोग्राम बनाया. कुछ ऐसा ही वाक्या कानपुर के जाजमऊ निवासी मादक पदार्थों के तस्कर राजा रब्बानी के साथ शुक्रवार को हुआ. करीब 15 दिन पहले राजा के घर पर जाजमऊ समेत अन्य थानों की पुलिस टीम ने दबिश दी थी. राजा को इसकी भनक लगी तो उसने परिजनों व साथियों के साथ मिलकर पहले पुलिस टीम पर लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला बोल दिया था. पुलिसकर्मी उस समय तो पीछे हट गए, लेकिन उसी दिन पुलिस ने तय किया कि राजा को बहुत जल्द अरेस्ट कर लेंगे. इसके बाद शुक्रवार देर रात डीसीपी पूर्वी श्रवण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गैंगस्टर राजा रब्बानी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.
बिहार से लेकर दिल्ली तक किया पीछा : डीसीपी पूर्वी श्रवण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पर पथराव के दिन से पुलिस टीम सक्रिय थी. कई टीमों का गठन किया और सर्विलांस के सहारे राजा को तलाशना शुरू किया गया. सबसे पहले राजा की लोकेशन बिहार में मिली. इसके बाद राजा को पता लगा कि पुलिस पीछे लग गई है तो उसने अपना नंबर बदल दिया. इसके बाद पुलिस टीम को राजा की माशूका का नंबर मिल गया और राजा की लोकेशन दिल्ली में मिली. शुक्रवार को राजा कानपुर पहुंचा तो जाजमऊ के पास पुलिस टीम ने राजा को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी. गोली राजा के पैर पर लगी और वह नहीं गिर गया. इसके बाद राजा को अरेस्ट कर लिया गया. राजा के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं. जल्द उसके अन्य साथियों को अरेस्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बिकरु कांडः विकास के साथियों ने फर्जी दस्तावेजों से हासिल किए थे हथियारों के लाइसेंस
यह भी पढ़ें : बिकरू कांड: आरोपियों की पत्नियों ने DIG को दिया ज्ञापन, बोलीं- बेवजह फंसा रही पुलिस