ETV Bharat / state

CSJMU से अब होगी ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग की पढ़ाई, यूजीसी ने दी 15 कोर्स की अनुमति

सीएसजेएमयू से अब छात्र ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग पढ़ाई कर सकते है. यूजीसी की ओर से 15 पाठ्यक्रमों की अनुमति मिल गई है.

Etv Bharat
सीएसजेएमयू के वीसी प्रोफेसर विनय पाठ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 1:18 PM IST

कानपुर: जो छात्र कानपुर की छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) से ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग एजूकेशन को लेकर अभी तक परेशान थे, उनके लिए विवि की ओर से दीपावली पर शानदार खबर सामने आई है. दरअसल, शुक्रवार को ही विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से सीएसजेएमयू को चार पाठ्यक्रमों के लिए ऑलाइन लर्निंग और 11 पाठ्यक्रमों के लिए ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति मिल गई.

विवि कैम्पस में वार्ता कर यह जानकारी विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने दी. उन्होंने बताया, कि अब देश और दुनिया के छात्र अपनी डिग्री वाली पढ़ाई के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगे. विवि कैम्पस के छात्रों के लिए यहां ड्यूअल डिग्री हासिल करने का मौका होगा. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने दावा किया, कि यह राज्य का पहला विवि है, जहां ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग क्लासेस संचालित होंगी. वार्ता के दौरान प्रति कुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डॉ.अनिल यादव समेत कई अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे.

सीएसजेएमयू के वीसी प्रोफेसर विनय पाठ ने दी जानकारी (ETV BHARAT)
अधिकतकम 23 हजार तो न्यूनतम छह हजार रुपये होगी फीस: विवि में निदेशक सेंटर फॉर डिस्टेंस एजूकेशन एंड ऑनलाइन एजूकेशन के डॉ.संदीप सिंह ने बताया, कि सभी 15 पाठ्यक्रमों के लिए विवि की ओर से कोर्स अवधि व फीस स्ट्रक्चर तैयार कर दिया गया है. कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जो दो भाषाओं में होंगे. छात्र-छात्राएं सीएसजेएमयू की वेबसाइट से सारी जानकारी ले सकते हैं. वहीं, शनिवार से उक्त सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी शुरु हो जाएंगे. पूरे सत्र में दो बार प्रवेश का मौका मिलेगा. ट्रांसजेंडर, डिसेबल्ड पर्सन, कैदी और रक्षा क्षेत्र से आने वाले लोगों को ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. डॉ.संदीप सिंह ने कहा, कि बाकी छात्रों को कोर्स की फीस के साथ एग्जाम फीस, डिग्री फीस और प्रोजेक्ट फीस भी जमा करनी होगी.इसे भी पढ़े-CSJMU बंद करने जा रहा ये कोर्स, एक साथ दो कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे छात्र बस शर्त ये होगी... - csjmu kanpur

ये होंगे पाठ्यक्रम व फीस स्ट्रक्चर

मास्टर ऑफ कामर्सदो साल18000
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशनतीन साल 20000
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशनतीन साल23000
बैचलर ऑफ कॉमर्सतीन साल13000



ओपेन व डिस्टेंस लर्निंग वाले पाठ्यक्रम

मास्टर ऑफ कॉमर्स दो साल15000
एमए एजूकेशनदो साल 11000
एमए इकोनॉमिक्सदो साल11000
एमए फिलॉस्फीदो साल11000
एमए हिंदीदो साल 11000
एमए पॉलिटिकल साइंस दो साल11000
एमए इंग्लिशदो साल11000
बीसीए तीन साल 17000
बीबीएतीन साल20000
बी.कॉमतीन साल10000
बीए एजूकेशन, बीए हिस्ट्री तीन साल 6000
बीए इकोनॉमिक्स, बीए हिंदी तीन साल6000
बीए सोशियोलॉजी, बीए पॉलिटिकल साइंसतीन साल 6000
बीए इंग्लिश तीन साल6000


यह भी पढ़े-खुशखबरी! स्ववित्तपोषित कॉलेजों के शिक्षक अब कराएंगे पीएचडी - CSJMU PhD Entrance Exam

कानपुर: जो छात्र कानपुर की छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) से ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग एजूकेशन को लेकर अभी तक परेशान थे, उनके लिए विवि की ओर से दीपावली पर शानदार खबर सामने आई है. दरअसल, शुक्रवार को ही विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से सीएसजेएमयू को चार पाठ्यक्रमों के लिए ऑलाइन लर्निंग और 11 पाठ्यक्रमों के लिए ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति मिल गई.

विवि कैम्पस में वार्ता कर यह जानकारी विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने दी. उन्होंने बताया, कि अब देश और दुनिया के छात्र अपनी डिग्री वाली पढ़ाई के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगे. विवि कैम्पस के छात्रों के लिए यहां ड्यूअल डिग्री हासिल करने का मौका होगा. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने दावा किया, कि यह राज्य का पहला विवि है, जहां ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग क्लासेस संचालित होंगी. वार्ता के दौरान प्रति कुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डॉ.अनिल यादव समेत कई अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे.

सीएसजेएमयू के वीसी प्रोफेसर विनय पाठ ने दी जानकारी (ETV BHARAT)
अधिकतकम 23 हजार तो न्यूनतम छह हजार रुपये होगी फीस: विवि में निदेशक सेंटर फॉर डिस्टेंस एजूकेशन एंड ऑनलाइन एजूकेशन के डॉ.संदीप सिंह ने बताया, कि सभी 15 पाठ्यक्रमों के लिए विवि की ओर से कोर्स अवधि व फीस स्ट्रक्चर तैयार कर दिया गया है. कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जो दो भाषाओं में होंगे. छात्र-छात्राएं सीएसजेएमयू की वेबसाइट से सारी जानकारी ले सकते हैं. वहीं, शनिवार से उक्त सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी शुरु हो जाएंगे. पूरे सत्र में दो बार प्रवेश का मौका मिलेगा. ट्रांसजेंडर, डिसेबल्ड पर्सन, कैदी और रक्षा क्षेत्र से आने वाले लोगों को ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. डॉ.संदीप सिंह ने कहा, कि बाकी छात्रों को कोर्स की फीस के साथ एग्जाम फीस, डिग्री फीस और प्रोजेक्ट फीस भी जमा करनी होगी.इसे भी पढ़े-CSJMU बंद करने जा रहा ये कोर्स, एक साथ दो कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे छात्र बस शर्त ये होगी... - csjmu kanpur

ये होंगे पाठ्यक्रम व फीस स्ट्रक्चर

मास्टर ऑफ कामर्सदो साल18000
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशनतीन साल 20000
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशनतीन साल23000
बैचलर ऑफ कॉमर्सतीन साल13000



ओपेन व डिस्टेंस लर्निंग वाले पाठ्यक्रम

मास्टर ऑफ कॉमर्स दो साल15000
एमए एजूकेशनदो साल 11000
एमए इकोनॉमिक्सदो साल11000
एमए फिलॉस्फीदो साल11000
एमए हिंदीदो साल 11000
एमए पॉलिटिकल साइंस दो साल11000
एमए इंग्लिशदो साल11000
बीसीए तीन साल 17000
बीबीएतीन साल20000
बी.कॉमतीन साल10000
बीए एजूकेशन, बीए हिस्ट्री तीन साल 6000
बीए इकोनॉमिक्स, बीए हिंदी तीन साल6000
बीए सोशियोलॉजी, बीए पॉलिटिकल साइंसतीन साल 6000
बीए इंग्लिश तीन साल6000


यह भी पढ़े-खुशखबरी! स्ववित्तपोषित कॉलेजों के शिक्षक अब कराएंगे पीएचडी - CSJMU PhD Entrance Exam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.