कांकेर: चारामा पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों हमलावर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को निशाना बनाते थे. बीते दिनों पकड़े गए बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश नकाबपोश के वेश में लूटपाट के इरादे से हमला करते थे. पकड़े गए बदमाशों से अब पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि बदमाश पूछताछ में कई और लूट की वारदातों का खुलासा कर सकते हैं.
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को बनाते थे निशाना: चारामा पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले इन्ही बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया था. लूट को अंजाम देने के लिए बदमाश चाकू जैसे धारदार हथियार से लैस रहते थे. पकड़े गए सभी बदमाशों की पहचान पुलिस ने कर ली है. पकड़े गए लोगों में धमतरी का जुबैर खान, धमतरी का दीपांशु साहू, बालोद गहन का अनिकेत मसीह और ईरेन नंदा है. पकड़े गए बदमाशों का एक साथी नाबालिग है.
चार लोगों को हमने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी बदमाश सुबह के वक्त टहलने निकले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है. :दिनेश सिन्हा, एडिशनल एसपी
पकड़े गए बदमाशों का निकाला जुलूस: गिरफ्तारी के बाद चारामा पुलिस ने अपराधियों को नगर में जुलूस के माध्यम से घुमाया. इस दौरान उनसे "लूटपाट पाप है" का नारा भी लगवाया गया. पुलिस ने लोगों को भी अलर्ट किया है कि वो अपराध घटित होने के बाद तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाने को दें.