ETV Bharat / state

केजरीवाल, कन्हैया और अब कंगना...जानिए किन नेताओं को पब्लिक में होना पड़ा थप्पड़कांड का शिकार? - Kangana Ranaut Slapped Incident

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 7, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Jun 7, 2024, 10:37 AM IST

Kangana Ranaut Slapped: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़कांड की चौतरफा निंदा हो रही है. वहीं CISF की महिला सुरक्षाकर्मी जिन पर थप्पड़ मारने का आरोप है उसे सस्पेंड कर दिया गया है. महिलासुरक्षाकर्मी के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है. लेकिन सार्वजनिक स्थल पर नेताओं के प्रति नाराजगी जाहिर करने का ये कोई नया मामला नहीं है.

इन नेताओं को क्यों पब्लिक में होना पड़ा थप्पड़कांड का शिकार?
इन नेताओं को क्यों पब्लिक में होना पड़ा थप्पड़कांड का शिकार? (SOURCE: ETV BHARAT)

नई द‍िल्‍ली: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा थप्‍पड़ जड़ने की घटना ने हड़कंप मचा द‍िया है. जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ की मह‍िला जवान कुलव‍िंंदर कौर ने उन पर यह कथ‍ित हमला उस वक्‍त क‍िया जब वह स‍िक्‍योर‍िटी चेक से गुजर रहीं थीं.

इस मामले पर कंगना रनौत ने उनको मारे गए थप्पड़ पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. इस संबंध में उनकी तरफ से एक वीडियो भी जारी क‍िया गया है ज‍िसमें घटना के बारे में बताया गया है. 'कंगना रनौत ने कहा क‍ि उनको इस घटना के बाद से लगातार बहुत फोन कॉल्स आई हैं. उनके शुभचिंतकों की ओर से च‍िंता जताई जा रही है और लगातार कॉल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा इस मामले पर यह कहना है कि मैं पूरी तरीके से सुरक्षित और एकदम ठीक हूं. आज (बुधवार) चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ है, वह सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ है. वहां पर मैं सिक्योरिटी चेक करने के बाद जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला थी, वह सीआईएसएफ की सुरक्षा कर्मचारी थीं. उनके पास मैंने उनको क्रॉस करने का इंतजार किया और उन्‍होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया. वह मुझे गालियां देने लगीं तो मैंने उनसे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह फार्मर्स प्रोटेस्ट (क‍िसान आंदोलन) को सपोर्ट करती हैं. इसके बाद कंगना ने अपने प्रशंसकों और समर्थकों से कहा क‍ि मैं सेफ हूं. पर चिंता है कि आतंकवाद और उग्रवाद जो पंजाब में बढ़ रहा है, उसको कैसे हैंडल किया जा सकता है.'

पहले भी हुए हैं थप्पड़कांड

2014 में केजरीवाल हुए थप्पड़कांड का शिकार
इस बीच देखा जाए तो यह थप्‍पड़ कांड कोई पहला नहीं है. अक्सर चुनाव के दौरान थप्पड़ मारे जाने की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख‍िया और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल को भी अप्रैल 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान एक रोड शो में ऑटो ड्राइवर ने थप्‍पड़ मारा था. इस घटना के बाद अरविंद केजरीवाल सुल्तानपुरी स्थित किराड़ी इलाके में लाली कुमार नाम के उस ऑटो ड्राइवर के घर पहुंच गए थे और उनसे बात की थी. किराड़ी में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को ऑटो ड्राइवर लाली ने माला पहनाने के बाद उन्हें थप्पड़ मारा था. उस दौरान लाली ने आम आदमी पार्टी की चिर परिचित टोपी भी पहनी हुई थी.

कन्हैया कुमार को भी पड़ चुका है थप्पड़

हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कैंडिडेट और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को भी घोंडा विधानसभा क्षेत्र में थप्पड़ मारे जाने की घटना सामने आई थी. इस दौरान भी कन्‍हैया को माला पहनाने के बहाने थप्‍पड़ मारा था. इसके बाद कन्‍हैया के समर्थकों ने शख्‍स की खूब पि‍टाई कर दी थी.

इस तरह की घटनाएं देश के और भी कई राज्यों में कई बार सामने आती रही हैं. इस तरह की घटनाओं को अक्‍सर लोगों की जनप्रत‍िन‍िध‍ियों से नाराजगी के चलते अपनी कुंठा निकालने के रूप में देखा जाता रहा है. लेकिन कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की घटना अलग तरह की है. इस मामले में कोई आम आदमी नहीं बल्‍क‍ि कथित आरोपी सीआईएसएफ की महिला जवान है. हालांकि अभी कंगना रनौत की तरफ से किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज करवाए जाने को लेकर सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें-जानिए कौन है कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली Cisf महिला जवान कुलविंदर कौर

ये भी पढ़ें- Watch: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में किसान संगठन की एंट्री, बोले- हम ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं...

नई द‍िल्‍ली: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा थप्‍पड़ जड़ने की घटना ने हड़कंप मचा द‍िया है. जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ की मह‍िला जवान कुलव‍िंंदर कौर ने उन पर यह कथ‍ित हमला उस वक्‍त क‍िया जब वह स‍िक्‍योर‍िटी चेक से गुजर रहीं थीं.

इस मामले पर कंगना रनौत ने उनको मारे गए थप्पड़ पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. इस संबंध में उनकी तरफ से एक वीडियो भी जारी क‍िया गया है ज‍िसमें घटना के बारे में बताया गया है. 'कंगना रनौत ने कहा क‍ि उनको इस घटना के बाद से लगातार बहुत फोन कॉल्स आई हैं. उनके शुभचिंतकों की ओर से च‍िंता जताई जा रही है और लगातार कॉल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा इस मामले पर यह कहना है कि मैं पूरी तरीके से सुरक्षित और एकदम ठीक हूं. आज (बुधवार) चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ है, वह सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ है. वहां पर मैं सिक्योरिटी चेक करने के बाद जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला थी, वह सीआईएसएफ की सुरक्षा कर्मचारी थीं. उनके पास मैंने उनको क्रॉस करने का इंतजार किया और उन्‍होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया. वह मुझे गालियां देने लगीं तो मैंने उनसे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह फार्मर्स प्रोटेस्ट (क‍िसान आंदोलन) को सपोर्ट करती हैं. इसके बाद कंगना ने अपने प्रशंसकों और समर्थकों से कहा क‍ि मैं सेफ हूं. पर चिंता है कि आतंकवाद और उग्रवाद जो पंजाब में बढ़ रहा है, उसको कैसे हैंडल किया जा सकता है.'

पहले भी हुए हैं थप्पड़कांड

2014 में केजरीवाल हुए थप्पड़कांड का शिकार
इस बीच देखा जाए तो यह थप्‍पड़ कांड कोई पहला नहीं है. अक्सर चुनाव के दौरान थप्पड़ मारे जाने की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख‍िया और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल को भी अप्रैल 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान एक रोड शो में ऑटो ड्राइवर ने थप्‍पड़ मारा था. इस घटना के बाद अरविंद केजरीवाल सुल्तानपुरी स्थित किराड़ी इलाके में लाली कुमार नाम के उस ऑटो ड्राइवर के घर पहुंच गए थे और उनसे बात की थी. किराड़ी में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को ऑटो ड्राइवर लाली ने माला पहनाने के बाद उन्हें थप्पड़ मारा था. उस दौरान लाली ने आम आदमी पार्टी की चिर परिचित टोपी भी पहनी हुई थी.

कन्हैया कुमार को भी पड़ चुका है थप्पड़

हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कैंडिडेट और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को भी घोंडा विधानसभा क्षेत्र में थप्पड़ मारे जाने की घटना सामने आई थी. इस दौरान भी कन्‍हैया को माला पहनाने के बहाने थप्‍पड़ मारा था. इसके बाद कन्‍हैया के समर्थकों ने शख्‍स की खूब पि‍टाई कर दी थी.

इस तरह की घटनाएं देश के और भी कई राज्यों में कई बार सामने आती रही हैं. इस तरह की घटनाओं को अक्‍सर लोगों की जनप्रत‍िन‍िध‍ियों से नाराजगी के चलते अपनी कुंठा निकालने के रूप में देखा जाता रहा है. लेकिन कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की घटना अलग तरह की है. इस मामले में कोई आम आदमी नहीं बल्‍क‍ि कथित आरोपी सीआईएसएफ की महिला जवान है. हालांकि अभी कंगना रनौत की तरफ से किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज करवाए जाने को लेकर सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें-जानिए कौन है कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली Cisf महिला जवान कुलविंदर कौर

ये भी पढ़ें- Watch: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में किसान संगठन की एंट्री, बोले- हम ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं...

Last Updated : Jun 7, 2024, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.