मंडी: सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर गांधी परिवार पर तंज कसा है. भाजपा सांसद ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर कहा उन्होंने आज भी छोटे-छोटे बच्चे पाल कर रखे हैं.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कंगना रनौत ने कहा "इन दोनों का बचपन 50-50 साल तक चल रहा है. हमारा बचपन 15 साल में भी नहीं था. हमने अपना करियर छोटी सी उम्र में बनाना शुरू किया और अपनी रोजी-रोटी खुद कमाई. स्कूल-कॉलेज के दिनों में जब लड़कियां प्रेम-पत्र लिखा करती थीं उस उम्र से हमने स्क्रिप्ट राइटिंग शुरू कर दी थी."
यह बात सांसद कंगना रनौत ने मंडी जिला के गोहर उपमंडल के ख्योड़ में 8 दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. भाजपा सांसद यही नहीं रुकी उन्होंने कहा "हिमाचल प्रदेश के अलावा जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां पर आर्थिक आपत्ति आई हुई है. उन्होंने कहा कांग्रेस की जितनी भी सरकारें हैं वे विकास का पैसा सोनिया गांधी के दरबार पर पहुंचाने का काम कर रही हैं."
बता दें कि बीते दिन कुल्लू जिले में अपने दौरे के दौरान सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर यही बयान दिया था. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई.
भाजपा सांसद के इस बयान पर हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार करते हुए कहा "मैं कंगना को चैलेंज करता हूं कि वे एक रुपये का भी ऐसा लेन-देन दिखा दें. कंगना रनौत को अपने बयान से जुड़े हुए तथ्य पेश करने चाहिए. यदि वे इससे जुड़े तथ्य पेश नहीं कर सकती, तो उन्हें सोनिया गांधी से माफी मांग लेनी चाहिए. अगर एक रुपये की भी हेर-फेर का तथ्य उनके पास है तो पेश करके दिखाएं. नहीं तो जो उन्होंने सोनिया गांधी पर बेकार के लांछन लगाए हैं. उसके खिलाफ उनके ऊपर मानहानि का दावा ठोकेंगे".
ये भी पढ़ें: "सोनिया गांधी के ऊपर लगाए आरोप का तथ्य दिखाए कंगना रनौत, नहीं तो ठोकेंगे मानहानि का दावा"
ये भी पढ़ें: "हम आपदा फंड देते हैं, तो यह सीएम राहत कोष में नहीं, सोनिया गांधी के खाते में जाता है"