कुल्लू: लोकसभा चुनाव में देश की सबसे हॉट सीटों में हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट भी शुमार हो गई है. जहां इस सीट से बीजेपी ने बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. लेकिन मंडी सीट से सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाएगी, लगभग यह तय माना जा रहा है. ऐसे में कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मनाली के सिमसा में एक बार फिर से कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है.
"विक्रमादित्य सिंह मेरे छोटे भाई हैं लेकिन वो मुझसे तो नाराज ही रहते हैं. इतना प्यारा मैंने उन्हें राजा बेटा, राजा बाबू नाम दिया, उससे भी खफा हैं. कोई हमारी तुलना हमारे शीर्ष नेतृत्व से करे तो हम तो गदगद हो जाएं. मोदी को दुनिया प्रधान सेवक कहती है, कोई हमें छोटा सेवक कह दे तो हम तो गदगद हो जाएं. हमने उन्हें छोटा पप्पू क्या कह दिया वो तो मुंह फुलाकर बैठ गए. उनको उस पर भी गुस्सा आ गया, मुझे कहते हैं कि मैंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. अरे भाई किसी को प्यार से छोटा पप्पू, राजा बाबू, राजा बेटा, ये तो प्यारे शब्द होते हैं छोटे बच्चों के लिए यूज करते हैं. छोटा भैय्या है वो, उसको मैंने प्यार से कह दिया लेकिन वो नाराज हो गया": - कंगना रनौत, मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार
कंगना रनौत ने मनाली की जनता से वोट की अपील की और कहा कि जो गलती हिमाचल से हो गई है, उसे सुधारने का वक्त आ गया है. कंगना ने कहा कि दुनिया जानती है कि लोकसभा चुनाव में आएगा तो मोदी ही इसलिए मोदी जी के प्रत्याशी को जिताना है. वहीं, कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर भी कई सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा अगर मुद्दों पर बात करनी है तो चुनाव में किए गए कितने वादे कांग्रेस ने पूरे किए, इसका जवाब दें. वो सरकार में मंत्री हैं, वो भी जवाब दें.
कंगना ने विक्रमादित्य सिंह पूछा, "आप कह रहे हैं कि काम की बात करें. आपने कहा कि पेंशन स्कीम शुरू करेंगे. क्या ये स्कीम शुरू हुई. आपने कहा मोबाइल हॉस्पिटल बनाएंगे, जो घर-घर जाएगी और मुफ्त इलाज करेगी. देखी ऐसी वैन किसी ने, क्या मंडी में किसी ने ऐसी वैन देखी? आपने कहा था कि 5 से 6 लाख नौकरियां देंगे. मिली क्या किसी को नौकरी. आपने कहा था कि महिलाओं-बेटियों को 1500 रुपये हर महीने मिलेंगे, मिले क्या किसी को. आपने कहा था बागवान अपने फलों की कीमत खुद तय करेंगे, हुआ क्या ऐसा. आपने कहा था खाद 2 रुपये किलो खरीदोगे हुआ क्या ऐसा. अरे विक्रम भैया आपसे काम की बात करें तो आप उल्टी बात करते हैं और जब आपसे उल्टी बात करते हैं तो आप कहते हैं कि हमें सीधी बात करनी है"
कंगना ने कहा, वह आम जनता की परेशानी को समझती है. वह इन सब बातों को जानती है. जनता यह न समझे कि मैं कोई बॉलीवुड की अभिनेत्री हूं, बल्कि मैं आपकी ही बेटी हूं. भाजपा ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है. भारत का यश पूरी दुनिया में फैल रहा है. पीएम मोदी का जो संकल्प है, उसे पूरा करने के लिए उनका मंडी की सीट को जीतना भी काफी आवश्यक है. कांग्रेस ने हमेशा देश को संकट में डाला और पीएम मोदी ने फिर से भारत को ऊंचे स्थान पर लाया है. कांग्रेस ने चीन के सामने भी हमेशा घुटने टेके. लेकिन आज कोई भी दुश्मन देश भारत की और आंख उठाकर भी नहीं देख सकता है. यह सब भाजपा की सरकार में ही संभव हुआ है.
कंगना ने कांग्रेस को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि मंडी की बेटियों पर टिप्पणी करने वालों की चुनाव में जमानत जब्त हो जाएगी. ऐसे में विक्रम भैया आप सिर्फ काम की बात करें और महिलाओं की इज्जत करना सीखें. कंगना ने कहा, आज कांग्रेस झूठ का रोना रो रही है कि केंद्र सरकार ने आपदा में कोई मदद नहीं की. लेकिन सच्चाई यह है कि हजारों करोड़ रुपए की मदद केंद्र की बीजेपी सरकार ने की है. मनाली कोई जमीन का टुकड़ा नहीं है और मनाली के विकास के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ा पप्पू दिल्ली में, छोटा पप्पू हिमाचल में है : कंगना रनौत