मंडी: हिमाचल में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बयानबाजी की बहार है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयानों की है. जिन्हें बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. कंगना रनौत इन दिनों कांग्रेस पार्टी, कांग्रेसियों पर खूब हमलावर हैं. वो राहुल गांधी से लेकर मंडी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से लेकर तमाम विपक्षी दलों और उनके नेताओं पर निशाने साध रही है. लेकिन एक जनसभा में भाषण के दौरान कंगना रनौत ने विरोधियों को लपेटते-लपेटते अपनों को ही लपेटे में ले लिया.
कंगना ने किसको लपेटा ?
दरअसल कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट पर इन दिनों प्रचार में जुटी हैं. एक जनसभा के दौरान उन्होंने मोती लाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक नेहरू-गांधी परिवार को आड़े हाथ लिया. इसी दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन के अन्य नेताओं को भी आड़े हाथ लिया और फ्लो-फ्लो में तेजस्वी सूर्या को भी लपेट लिया. दरअसल कंगना रनौत बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधना चाहती थीं लेकिन उनकी जुबान फिसली और तेजस्वी यादव की जगह तेजस्वी सूर्या की खिंचाई कर दी.
उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस बयान पर मजे ले रहे हैं मीम्स बना रहे हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस बयान को अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "ये मोहतरमा कौन हैं ?"
दरअसल कंगना ने कहा कि "एक तरफ ये हैं जिनका ना कोई चरित्र है ना कोई संस्कार. इनको खुद नहीं पता ये कहां आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं. ये बिगड़े हुए शहजादों की पार्टी है. चाहे वो राहुल गांधी हों जिन्हें चांद पर आलू उगाने हैं. या तेजस्वी सूर्या हों जो अपनी गुंडागर्दी करते हैं, मछली उछाल-उछालकर खाते हैं. या अखिलेश यादव हो जाएं जो अपनी तरह की ऊटपटांग बातें करते हैं. या फिर हमारे यहां भी एक शहजादे हैं जिन्हें भारत में कोई नहीं जानता था, सिर्फ हिमाचल में जानते थे. लेकिन अब उन्होंने मुझपर कुछ ऐसी टिप्पणियां की हैं. मुझे पद्मश्री मिला हुआ है तब भी उन्होंने मुझे कहा कि ये अपवित्र है. ये चिंतनीय और निंदनीय है."
तेजस्वी सूर्या कौन हैं ?
दरअसल कंगना ने जिन तेजस्वी सूर्या का नाम अपने बयान में लिया है वो बीजेपी के युवा चेहरा हैं और मौजूदा समय में बेंगलौर दक्षिण सीट से भाजपा के सांसद हैं. तेजस्वी सूर्या वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष (BJYM President) भी हैं. एबीवीपी से जुड़े रहे तेजस्वी सूर्या ने 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के बड़े नेता बीके हरिप्रसाद को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. 28 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने तेजस्वी सूर्या एबीवीपी से जुड़े रहे हैं और वो एक वकील भी हैं. युवाओं के बीच उनकी अच्छी पैठ है. यही वजह है कि बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें बेंगलौर दक्षिण सीट से मैदान में उतारा है. तेजस्वी सूर्या एक अच्छे वक्ता हैं और लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले साल 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वो पार्टी की डिजिटल कम्युनिकेशन की टीम को अगुवा रहे. इसका फायदा पार्टी को मिला और कर्नाटक में तब बीजेपी की सरकार बनी थी.
कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना
कंगना रनौत के साथ यही हुआ है वो निशाना तो तेजस्वी यादव की ओर लगाना चाहती थीं लेकिन उनके बयानों के बाण उन्हीं की पार्टी के तेजस्वी सूर्या को लग गए. अब सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. कोई मीम बना रहा है तो कोई फनी कैप्शन के साथ ये वीडियो शेयर कर रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता लावण्या बलाल जैन ने कंगना का वीडियो अपने X हैंडल से पोस्ट किया है. साथ ही तेजस्वी सूर्या को टैग करते हुए उन्होंने पूछा कि @Tejasvi_Surya आपने क्या किया है ?, जो आपकी ही पार्टी की सदस्य आप पर ही निशाना साध रही हैं.
@Narundar नाम के एक अन्य यूजर ने भी कंगना का वीडियो ट्वीट करते हुए चुटकी ली है. उन्होंने X पर कुछ इस तरह पोस्ट किया है. तेजस्वी सूर्या- मुझे क्यों तोड़ा, उन्होंने एक मशहूर फिल्मी डायलॉग के सहारे कंगना के बयान पर चुटकी ली है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस दीमक है, अंग्रेजों की छोड़ी हुई बीमारी है, बिगड़े हुए शहजादों की पार्टी हैं- कंगना रनौत
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, विक्रमादित्य के निजी जीवन पर टिप्पणी करने का आरोप