शिमला: कुछ दिन पहले ही विरासत टैक्स पर बयान देकर सुर्खियों में आए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा फिर सुर्खियों में हैं. सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता को लेकर एक बयान दिया था जिस पर अब बीजेपी उनपर फिर से हमलावर है. हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने भी अपने X हैंडल पर सैम पित्रोदा का वीडियो पोस्ट करके उन्हें और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है.
कंगना रनौत ने सैम पित्रोदा के बयान की एक क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा कि "सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरु हैं. भारतीयों के लिए उनके नस्लवादी और विभाजनकारी व्यंग्य सुनिये, उनकी पूरी विचारधारा फूट डालो और राज करो वाली है. भारतीयों को चीनी और अफ्रीकी कहना घृणित है. कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए!"
दरअसल सैम पित्रोदा को जो वीडियो कंगना ने पोस्ट किया है उसमें वो कह रहे हैं कि "भारत लोकतंत्र का सबसे बेहतरीन उदाहरण है, जो पिछले 75 साल से है, जहां लोग खुशनुमा माहौल में मिल जुलकर रह रहे हैं. हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रख सकते हैं, जहां पूर्व के लोग चीनियों जैसे, पश्चिम के लोग अरब, उत्तर के लोग गोरे और दक्षिण के लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सब भाई-बहन हैं."
एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा की कही इस बात को बीजेपी अब नस्लवादी और विभाजनकारी बता रही है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने भी सैम पित्रोदा के वीडियो को अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए चुटकी ली है. उन्होंने लिखा कि "सैम भाई मैं नॉर्थ ईस्ट से हूं और एक भारतीय की तरह दिखता हूं. हमारा देश विविधताओं से भरा है, हम अलग दिख सकते हैं लेकिन हम सब एक हैं"
दरअसल इस इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में सैम पित्रोदा भारत में मौजूदा दौर की बात करते हुए कहते हैं कि "एक तरफ अर्थव्यवस्था, रोजगार, भविष्य, सेफ्टी-सिक्योरिटी का व्यू है. वही एक ओर राम मंदिर, भगवान, इतिहास, विरासत, हनुमान, बजरंग दल जैसे तमाम मुद्दे हैं. ठीक है मैं उनके दृष्टिकोण का आदर करता हूं. एक और समूह है जो कहता है कि हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों से हिंदू राष्ट्र के लिए नहीं बल्कि एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के लिए लड़ाई लड़ी थी. पाकिस्तान धर्म के आधार पर बना, आज उसकी हालत देख सकते हैं. हम दुनिया में लोकतंत्र का चमकता हुआ उदाहरण हैं. जो पिछले 75 साल से है, जहां लोग खुशनुमा माहौल में मिल जुलकर रह रहे हैं. हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रख सकते हैं, जहां पूर्व के लोग चीनियों जैसे, पश्चिम के लोग अरब, उत्तर के लोग गोरे और दक्षिण के लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सब भाई-बहन हैं."
सैम पित्रोदा के इस बयान को लेकर अब बीजेपी नेता हमलावर हो रहे हैं. इससे पहले भी सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान को बीजेपी ने खूब भुनाया था और चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी से लेकर जेपी नड्डा और अमित शाह समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने इस बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था.
ये भी पढ़ें: 'भाजपा में अगर दम है तो तोड़कर दिखाएं हिमाचल सरकार', मुकेश अग्निहोत्री ने खुले मंच से दी BJP को चुनौती
ये भी पढ़ें: "विधानसभा चुनाव में हिमाचल में गलती हो गई, अब कांग्रेसी वोट मांगने आएं तो घुसने मत दो"