मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने वोट बैंक को साधने के लिए अब खुले तौर पर हिंदुत्व की राजनीति पर आ गई है. मंडी जिले के सरकाघाट में कंगना रनौत ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मंडी संसदीय क्षेत्र हिंदुओं और भाजपा का गढ़ है. इसलिए यहां पर हर हाल में भगवा लहराएगा".
अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट में कंगना रनौत ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा पूर्व की जयराम सरकार ने प्रदेश में जो विकास के काम शुरू किए थे, सत्ता परिवर्तन के बाद मौजूदा सरकार ने उन सभी का बेड़ा गर्क करके रख दिया है. आज प्रदेश सरकार मात्र कुछ समय में ही हजारों करोड़ का कर्ज ले चुकी है. लेकिन वो पैसा कहां गया, इसका किसी को कोई पता नहीं है.
कंगना रनौत ने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश की बेटी हूं. लेकिन मुझे पूरे भारत में मान-सम्मान मिला है. पूरे भारत में मैं जहां भी जाती हूं वहां के लोग अथाह प्यार देते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में यह मान-सम्मान अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद अगर किसी को मिलता है तो उसमें हिमाचल की बेटी कंगना का नाम शामिल है.
कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जिस तरह से कांग्रेस ने हिमाचल की बेटी का अपमान किया है, उसका बदला मंडी संसदीय क्षेत्र और खासकर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की जनता हर हाल में लेगी. सरकाघाट के लोगों से शत प्रतिशत लीड देने का आह्वान भी किया.
कंगना रनौत ने कहा कि महिलाओं का सही ढंग से अगर कोई पार्टी मान-सम्मान करती है तो वह भाजपा ही है. आज वह इसका जीता जागता उदाहरण हैं. साल 2029 के बाद देश और प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने के बाद नारी शक्ति का असली स्वरूप नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: "मेरे खिलाफ टिप्पणियां करते हुए देश भर में विक्रमादित्य सिंह ने बनाई पहचान" कंगना ने कसा कांग्रेस पर तंज