रतलाम। दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार हुए भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार को 3 महीने जेल में गुजरना पड़े थे. हालांकि उसके बाद भारतीय आदिवासी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर कमलेश्वर डोडियार विधायक बन गए. इसके बाद अब एमपी- एमएलए विशेष न्यायालय ने उन्हें दोष मुक्त करार दिया है. दरअसल, आदिवासी युवा नेता कमलेश्वर डोडियार पर नवंबर 2022 में शादी का झांसा देकर युवती का 4 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा था.
एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला
एफआईआर दर्ज होने के बाद कमलेश्वर डोडियार को जेल भेजा गया था. कमलेश्वर डोडियार पर आरोप थे कि 2018 से लेकर 2022 तक वह युवती से संबंध बनाते रहे. रिश्ता कहीं और ना हो जाए, इसके लिए सोशल मीडिया पर सगाई होने की जानकारी देकर फोटो भी वायरल कर दिए. नवंबर 2023 में कमलेश्वर डोडियार चुनाव जीतकर विधायक बन गए. इसके बाद अब इस मामले में साक्ष्य एवं बयानों के आधार पर कमलेश्वर डोडियार को एमपी एमएलए विशेष न्यायालय ने दोषमुक्त करार दिया है.
ALSO READ: कमलेश्वर डोडियार का विवादों में रहने का नया पैंतरा, फिर चर्चाओं में आए झोपड़ी वाले विधायक रंगदारी की FIR दर्ज होने पर भड़के सैलाना MLA कमलेश्वर डोडियार, "BJP मुझे जेल भेजना चाहती है" |
बरी होने के बाद क्या बोले विधायक कमलेश्वर डोडियार
बता दें कि नवंबर 2023 में सैलाना विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले युवा आदिवासी नेता कमलेश्वर डोडियार ने सबको चौंका दिया था.. मोटरसाइकिल से विधानसभा पहुंचने और गरीब परिवार से विधायक तक के सफर ने मीडिया का ध्यान इस युवा विधायक की तरफ खींचा. हालांकि बाद में कई विवादित मामलों में भी कमलेश्वर डोडियार का नाम आता रहा. लोकसभा चुनाव के दौरान खुद की पार्टी से खटपट और दो बार नोटिस मिलने पर भी कमलेश्वर डोडियार सुर्खियों में आए थे. दुष्कर्म के आरोपों से बरी होने होने के बाद विधायक कलमेश्वर डोडियार ने कहा "सारे आरोप निराधार थे. कोर्ट में उन्हें न्याय मिला है. जीत सत्य की हुई है."