ETV Bharat / state

HPBOSE 12th Result 2024: कामाक्षी और छाया प्रदेश भर में साइंस में टॉप, श्रुति 2nd टॉपर, थर्ड नंबर पर एंजल और पीयूष - HPBOSE 12th Result 2024 - HPBOSE 12TH RESULT 2024

HPBOSE 12th Board Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा परिणाम में कामाक्षी और छाया साइंस स्ट्रीम में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Kamakshi tops in science
Kamakshi tops in science
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 11:03 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्लस टू के तीनों संकायों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एचपीबीओएसई ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम की टॉप टेन की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. साइंस संकाय की दो छात्राओं ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. इन छात्राओं में भारती विद्यापीठ सीसे स्कूल बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा और स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छाया चौहान ने 500 में से 494-494 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान पाया है.

Kamakshi tops in science
साइंस में कामाक्षी प्रदेश भर में टॉप

वहीं, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की श्रुति शर्मा ने 492 अंकों के साथ दूसरा, मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं की ऐंजल व हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर के पीयूष ठाकुर ने 491-491 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंतनगर टटाहर की पलक ठाकुर, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की अर्शिता, सेंट डीआर पब्लिक सीसे स्कूल गगरेट की अर्पिता राणा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर की शाव्या ने 490-490 अंकों के साथ प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल किया है.

HPBOSE 12th Result 2024
HPBOSE 12th Result 2024

इसके अलावा गुरुकुल पब्लिक सीसे स्कूल पक्का परोह अंब के ध्रुव शर्मा, स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की आरूही संभार ने 500 में से 489-489 अंक लेकर प्रदेश भर में पांचवां स्थान हासिल किया है. बता दें कि इस बार मेरिट लिस्ट में शामिल 41 स्टूडेंट्स में से 30 लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम बच्चों को सफलता हासिल हुई है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 73.76 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है. जबकि पिछले साल 79.74 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, टॉप 10 मैरिट में 41 स्टूडेंट्स में 30 लड़कियां शामिल - HPBOSE 12th Result 2024

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्लस टू के तीनों संकायों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एचपीबीओएसई ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम की टॉप टेन की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. साइंस संकाय की दो छात्राओं ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. इन छात्राओं में भारती विद्यापीठ सीसे स्कूल बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा और स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छाया चौहान ने 500 में से 494-494 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान पाया है.

Kamakshi tops in science
साइंस में कामाक्षी प्रदेश भर में टॉप

वहीं, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की श्रुति शर्मा ने 492 अंकों के साथ दूसरा, मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं की ऐंजल व हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर के पीयूष ठाकुर ने 491-491 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंतनगर टटाहर की पलक ठाकुर, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की अर्शिता, सेंट डीआर पब्लिक सीसे स्कूल गगरेट की अर्पिता राणा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर की शाव्या ने 490-490 अंकों के साथ प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल किया है.

HPBOSE 12th Result 2024
HPBOSE 12th Result 2024

इसके अलावा गुरुकुल पब्लिक सीसे स्कूल पक्का परोह अंब के ध्रुव शर्मा, स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की आरूही संभार ने 500 में से 489-489 अंक लेकर प्रदेश भर में पांचवां स्थान हासिल किया है. बता दें कि इस बार मेरिट लिस्ट में शामिल 41 स्टूडेंट्स में से 30 लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम बच्चों को सफलता हासिल हुई है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 73.76 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है. जबकि पिछले साल 79.74 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, टॉप 10 मैरिट में 41 स्टूडेंट्स में 30 लड़कियां शामिल - HPBOSE 12th Result 2024

Last Updated : Apr 29, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.