ETV Bharat / state

वाहनों की आवाजाही के लिए कालसी चकराता मोटर मार्ग बहाल, घंटों थमें रहे वाहनों के पहिए - Kalsi Chakrata Motorway Restored

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 7:06 PM IST

Kalsi Chakrata Motorway भारी बारिश से बंद कालसी चकराता मोटर मार्ग यात्रियों और स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. जिससे सभी यात्री अपने-अपने गंतव्य का रूख कर रहे हैं.

Kalsi Chakrata Motorway
कालसी चकराता मोटर मार्ग बहाल (photo-ETV Bharat)

विकासनगर: मलबे से बंद कालसी चकराता मुख्य मोटरमार्ग अब यात्रियों और स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए खुल गया है. दरअसल आज दोपहर भारी बारिश से असनाड़ी और जजरेड के पास भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा आया था, जिससे कालसी चकराता मोटर मार्ग बंद हो गया था. मार्ग पर वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गई थी.

Kalsi Chakrata Motorway
भारी बारिश से बंद कालसी चकराता मोटर मार्ग बंद (photo-ETV Bharat)

बता दें कि उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. भारी बारिश से चारों तरफ पानी-पानी दिखाई दे रहा है, जबकि पहाड़ों से भूस्खलन हो रहा है. कुछ दिन पहले हरिद्वार में भारी बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया था. बारिश से सूखी नदी की पार्किंग में खड़े कई वाहन गंगा नदी में बह गए थे.

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर चकराता घूमने आए सैलानी और सब्जी बेचने जा रहे किसान जाम में फंस गए थे और मार्ग खुलने के इंतजार कर रहे थे. मार्ग दो स्थानों पर बंद होने के कारण सबसे पहले असनाड़ी और उसके बाद जजरेड की पहाड़ी से सड़क पर आए मलबे को हटाया गया. मार्ग को बहाल करने में करीब दो घंटे का समय लगा है.

दिल्ली से चकराता घूमने आए सैलानियों ने बताया कि सड़क पर मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है. काफी इंतजार के बाद मार्ग को आवाजाही के लिए बहाल किया गया है. वहीं, स्थानीय निवासियों ने कहा कि करीब एक घंटे से जजरेड के पास खड़े हुए थे, लोक निर्माण विभाग द्वारा काफी समय तक मार्ग बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन नहीं भेजी गई, लेकिन बाद में सड़क से मलबा हटाया गया, जिससे दो घंटे बाद कालसी चकराता मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें-

विकासनगर: मलबे से बंद कालसी चकराता मुख्य मोटरमार्ग अब यात्रियों और स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए खुल गया है. दरअसल आज दोपहर भारी बारिश से असनाड़ी और जजरेड के पास भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा आया था, जिससे कालसी चकराता मोटर मार्ग बंद हो गया था. मार्ग पर वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गई थी.

Kalsi Chakrata Motorway
भारी बारिश से बंद कालसी चकराता मोटर मार्ग बंद (photo-ETV Bharat)

बता दें कि उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. भारी बारिश से चारों तरफ पानी-पानी दिखाई दे रहा है, जबकि पहाड़ों से भूस्खलन हो रहा है. कुछ दिन पहले हरिद्वार में भारी बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया था. बारिश से सूखी नदी की पार्किंग में खड़े कई वाहन गंगा नदी में बह गए थे.

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर चकराता घूमने आए सैलानी और सब्जी बेचने जा रहे किसान जाम में फंस गए थे और मार्ग खुलने के इंतजार कर रहे थे. मार्ग दो स्थानों पर बंद होने के कारण सबसे पहले असनाड़ी और उसके बाद जजरेड की पहाड़ी से सड़क पर आए मलबे को हटाया गया. मार्ग को बहाल करने में करीब दो घंटे का समय लगा है.

दिल्ली से चकराता घूमने आए सैलानियों ने बताया कि सड़क पर मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है. काफी इंतजार के बाद मार्ग को आवाजाही के लिए बहाल किया गया है. वहीं, स्थानीय निवासियों ने कहा कि करीब एक घंटे से जजरेड के पास खड़े हुए थे, लोक निर्माण विभाग द्वारा काफी समय तक मार्ग बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन नहीं भेजी गई, लेकिन बाद में सड़क से मलबा हटाया गया, जिससे दो घंटे बाद कालसी चकराता मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.