ETV Bharat / state

बलौदाबाजार किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, 12 लाख देकर करवाई गई हत्या - KAJAL KINNAR MURDER CASE

बलौदाबाजार काजल किन्नर हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस के मुताबिक सुपारी किलर के माध्यम से हत्या करवाई गई थी.

Kajal Kinnar murder case
मठ प्रमुख बनने के लिए किन्नर की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2024, 8:28 PM IST

बलौदाबाजार : पत्थर खदान के तालाब में मिले शव का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने शुरुआती जांच में ही मौत को असामान्य माना था. जिसे लेकर जब पुलिस ने जांच की तो बड़ा सच सामने आया.जिस महिला का शव तालाब से मिला था दरअसल वो लापता किन्नर काजल थी.जिसकी बेरहमी से हत्या करके तालाब में फेंका गया था. पुलिस ने इस केस को 48 घंटे में सुलझाते हुए पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतिका काजल किन्नर की हत्या मठ प्रमुख बनने की चाहत में की गई थी.हत्या के लिए सुपारी किलर की मदद ली गई.

मठ प्रमुख बनने के लिए हत्या : एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि शव की जांच में सामने आया कि मृतिका की धारदार चाकू से हत्या की गई थी. उसके पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई. शव की पहचान बाद में काजल किन्नर के रूप में की गई, जो रायपुर की रहने वाली थीं.जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि काजल किन्नर की हत्या की मुख्य वजह किन्नरों के मठ की प्रमुख बनने की तपस्या किन्नर की इच्छा थी. तपस्या को मठ प्रमुख बनने की राह में सबसे बड़ी चुनौती काजल किन्नर ही नजर आ रही थी. क्योंकि काजल मठ की प्रमुख बनने की सभी उम्मीदों पर पानी फेर रही थी. इस वजह से तपस्या ने काजल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई, और इसके लिए सुपारी किलर की मदद ली.

Kajal Kinnar murder case
12 लाख की सुपारी देकर किन्रर की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)
सुपारी किलर के माध्यम से हत्या : पुलिस के मुताबिक हत्या की योजना के तहत तपस्या किन्नर ने अपनी साथी निशा श्रीवास के साथ मिलकर काजल किन्नर को बहाने से बुलाया. 12 लाख रुपए में सुपारी किलर से सौदा किया गया. बाद में काजल की हत्या की योजना बनाई गई. 17 नवंबर 2024 को निशा श्रीवास ने काजल को डेढ़ लाख रुपये का लालच देकर बलौदाबाजार की ओर ले जाया. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, सुपारी किलर अंकुश और कुलदीप ने काजल को धारदार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को पत्थर खदान में फेंक दिया.
12 लाख देकर करवाई गई हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)


पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त एक धारदार चाकू, 10.5 लाख रुपये की नकदी, एक आर्टिका कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. आरोपियों ने पूछताछ में हत्या के पीछे के कारणों और उनकी भूमिका को स्वीकार किया. गिरफ्तार आरोपियों में तपस्या किन्नर, निशा श्रीवास, हिमांशु बंजारे, अंकुश चौधरी और कुलदीप कुमार शामिल हैं. -विजय अग्रवाल, एसपी



आरोपियों के नाम

1. तपस्या किन्नर उर्फ मोहम्मद इमरान भोईर
2. निशा श्रीवास किन्नर
3. हिमांशु बंजारे
4. कुलदीप कुमार कुरील
5. अंकुश चौधरी


बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने इस जघन्य अपराध को 48 घंटे में सुलझाने के लिए अधिकारियों और टीम की सराहना की. पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि काजल हत्याकांड किन्नर समाज के अंदर पनप रहे अंदरुनी प्रतिष्पर्धा और पावर गेम की ओर इशारा करता है.किस तरह से मठ प्रमुख बनने के लिए उन्हीं की बीच के एक सदस्य ने प्लान्ड मर्डर को अंजाम दिया.फिलहाल सभी आरोपी सलाखों के पीछे अपने किए की सजा भुगतेंगे.

चलो चौपटी में इंतजाम हुए चौपट, सन्नाटा में दिन बीता रहे दुकानदार

डिजिटल अरेस्ट कर पंडरी की महिला से ठगी

ड्रग ऑफिसर बनकर पहुंचा ठग, साढ़े 7 लाख वसूल कर हुआ फरार

बलौदाबाजार : पत्थर खदान के तालाब में मिले शव का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने शुरुआती जांच में ही मौत को असामान्य माना था. जिसे लेकर जब पुलिस ने जांच की तो बड़ा सच सामने आया.जिस महिला का शव तालाब से मिला था दरअसल वो लापता किन्नर काजल थी.जिसकी बेरहमी से हत्या करके तालाब में फेंका गया था. पुलिस ने इस केस को 48 घंटे में सुलझाते हुए पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतिका काजल किन्नर की हत्या मठ प्रमुख बनने की चाहत में की गई थी.हत्या के लिए सुपारी किलर की मदद ली गई.

मठ प्रमुख बनने के लिए हत्या : एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि शव की जांच में सामने आया कि मृतिका की धारदार चाकू से हत्या की गई थी. उसके पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई. शव की पहचान बाद में काजल किन्नर के रूप में की गई, जो रायपुर की रहने वाली थीं.जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि काजल किन्नर की हत्या की मुख्य वजह किन्नरों के मठ की प्रमुख बनने की तपस्या किन्नर की इच्छा थी. तपस्या को मठ प्रमुख बनने की राह में सबसे बड़ी चुनौती काजल किन्नर ही नजर आ रही थी. क्योंकि काजल मठ की प्रमुख बनने की सभी उम्मीदों पर पानी फेर रही थी. इस वजह से तपस्या ने काजल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई, और इसके लिए सुपारी किलर की मदद ली.

Kajal Kinnar murder case
12 लाख की सुपारी देकर किन्रर की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)
सुपारी किलर के माध्यम से हत्या : पुलिस के मुताबिक हत्या की योजना के तहत तपस्या किन्नर ने अपनी साथी निशा श्रीवास के साथ मिलकर काजल किन्नर को बहाने से बुलाया. 12 लाख रुपए में सुपारी किलर से सौदा किया गया. बाद में काजल की हत्या की योजना बनाई गई. 17 नवंबर 2024 को निशा श्रीवास ने काजल को डेढ़ लाख रुपये का लालच देकर बलौदाबाजार की ओर ले जाया. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, सुपारी किलर अंकुश और कुलदीप ने काजल को धारदार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को पत्थर खदान में फेंक दिया.
12 लाख देकर करवाई गई हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)


पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त एक धारदार चाकू, 10.5 लाख रुपये की नकदी, एक आर्टिका कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. आरोपियों ने पूछताछ में हत्या के पीछे के कारणों और उनकी भूमिका को स्वीकार किया. गिरफ्तार आरोपियों में तपस्या किन्नर, निशा श्रीवास, हिमांशु बंजारे, अंकुश चौधरी और कुलदीप कुमार शामिल हैं. -विजय अग्रवाल, एसपी



आरोपियों के नाम

1. तपस्या किन्नर उर्फ मोहम्मद इमरान भोईर
2. निशा श्रीवास किन्नर
3. हिमांशु बंजारे
4. कुलदीप कुमार कुरील
5. अंकुश चौधरी


बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने इस जघन्य अपराध को 48 घंटे में सुलझाने के लिए अधिकारियों और टीम की सराहना की. पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि काजल हत्याकांड किन्नर समाज के अंदर पनप रहे अंदरुनी प्रतिष्पर्धा और पावर गेम की ओर इशारा करता है.किस तरह से मठ प्रमुख बनने के लिए उन्हीं की बीच के एक सदस्य ने प्लान्ड मर्डर को अंजाम दिया.फिलहाल सभी आरोपी सलाखों के पीछे अपने किए की सजा भुगतेंगे.

चलो चौपटी में इंतजाम हुए चौपट, सन्नाटा में दिन बीता रहे दुकानदार

डिजिटल अरेस्ट कर पंडरी की महिला से ठगी

ड्रग ऑफिसर बनकर पहुंचा ठग, साढ़े 7 लाख वसूल कर हुआ फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.