कैथल: शुक्रवार को कैथल जिला परिषद की बैठक हुई. पूंडरी से बीजेपी विधायक सतपाल जांबा को बैठक का न्योता दिया गया. जब विधायक बैठक में पहुंचे तो वहां मेज पर कुर्सियों पर बैठने वालों की नेम प्लेट लगी थी. उनमें चेयरमैन, पार्षदों के नाम की नेम प्लेट तो लगी थी, लेकिन बीजेपी विधायक सतपाल जांबा के नाम की नेम प्लेट नहीं लगी थी. ये देख कर बीजेपी विधायक भड़क गए और आयोजकों से कहा कि अगर सीट नहीं देनी थी तो बुलाया क्यों?
सीट ना मिलने पर भड़के बीजेपी विधायक: इसके बाद माहौल थोड़ा गर्म हो गया. आनन-फानन में बीजेपी विधायक की नेम प्लेट लगाई गई. इसके लिए बीजेपी विधायक सतपाल जांबा को करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. बीजेपी विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार! बीजेपी विधायक सतपाल जांबा ने अधिकारियों से पूछा कि ये जिम्मेदारी किसकी है? MP साहब भी नहीं आए, लेकिन उनकी सीट तो लगानी चाहिए. अगर MP साहब आ जाएं, तो आप लोग क्या जवाब दोगे?
अधिकारियों को लगाई फटकार: बीजेपी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि अगर लेटर में नाम लिखा है, तो सीट भी लगी होनी चाहिए. उन्होंने चेयरमैन कर्मबीर कौल से कहा कि जब हमारी सीट नहीं लगानी थी, तो हमें मीटिंग के लिए लेटर क्यों भेजा? बिना सीट के मैं नहीं बैठूंगा. अधिकारियों ने तुरंत आनन-फानन में विधायक सतपाल जांबा के लिए नेम प्लेट के साथ कुर्सी लगवाई. इसके बाद चेयरमैन कर्मबीर कौल के कहने पर विधायक बैठ गए.