रोहतक: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी मुकाबला रोचक हो गया है. जिसके चलते हर शहर गली में नेताओं के चुनावी प्रचार का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में रोड शो किया. इस दौरान नड्डा ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद शर्मा के समर्थन में जनता से वोटिंग अपील की. बता दें कि रोड शो रोहतक शहर के प्रमुख बाजारों से होकर गुजरा. इस रोड शो में जगत प्रकाश नड्डा के साथ पार्टी उम्मीदवार डॉक्टर शर्मा, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे.
-
रोहतक, हरियाणा के रोड शो में यह विशाल समर्थन और जनसैलाब 'अबकी बार 400 पार' के हमारे संकल्प की सिद्धि का प्रतिबिंब है।
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 21, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की कल्याणकारी नीतियों ने जन-जन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं। हरियाणा आज डबल-इंजन की सरकार में तेज विकास के पथ… pic.twitter.com/NX9yCV6Y0a
हुड्डा गढ़ में गूजा मोदी का नारा: करीब दो किलोमीटर तक लंबा नड्डा का रोड शो रोहतक के पावर हाउस चौक से शुरू हुआ और अंबेडकर चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान लोगों ने नड्डा का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान हुड्डा का गढ़ मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. रोड शो इसलिए भी खास था क्योंकि लोकसभा क्षेत्र को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है. इस क्षेत्र से हुड्डा के पुत्र व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में है.
-
जींद, हरियाणा के रोड-शो में यह जनसमर्थन और उत्साह बता रहा है कि हरियाणा का कोना-कोना भाजपामय है।
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 21, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध हुआ है। युवा, महिला, किसान व गरीब का उत्थान सुनिश्चित हुआ है।
हरियाणा की जनता ने प्रदेश से… pic.twitter.com/vedcYItI0B
रोहतक के बाद जींद रवाना हुए नड्डा: रोड शो के समापन अवसर पर जगत प्रकाश नड्डा ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के रोड शो के चलते सुरक्षा व्यस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुबह 11 बजे से रोड शो की शुरुआत हुई और रास्ते में कई जगहों पर नड्डा का स्वागत किया गया. रोहतक के बाद नड्डा जींद में रैली करने के लिए रवाना हुए.