ETV Bharat / state

इंडिया अलायंस पर जेपी नड्डा का हमला, बोले- यह परिवारों को बचाने वाली पार्टी, मैं और मेरा के अलावा नहीं दिखता कुछ - JP Nadda Rewa Visit - JP NADDA REWA VISIT

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को एमपी के रीवा दौरे पर पहुंचे. यहां जेपी नड्डा कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे. साथ ही मोदी सरकार की तारीफों के कसीदे पढ़े.

JP NADDA REWA VISIT
इंडिया अलायंस पर जेपी नड्डा का हमला, बोले- यह परिवारों को बचाने वाली पार्टी, मैं और मेरा के अलावा नहीं दिखता कुछ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 6:45 PM IST

इंडिया अलायंस पर जेपी नड्डा का हमला

रीवा। लोकतंत्र के महापर्व में तमाम राजनीतिक दलों का धुंआधार चुनावी दौरा शुरू है. इसी महापर्व के बीच मंगलवार को भारतीय जानता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रीवा पहुंचे. बीजेपी के तीनों दिग्गज नेताओं ने रीवा के SAF मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली में शामिल होकर चुनावी सभा में जानता को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जानता से रीवा लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी निवर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

सीएम मोहन यादव ने कहा जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दामाद

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की 'राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दामाद हैं. जहां भी बीजेपी की सरकार बनी जेपी नड्डा, पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बनी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे स्थान पर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आपका कोई पैसा नहीं लगेगा, एयर एम्बुलेंस के माध्यम से सरकार आपके इलाज की व्यवस्था कराएगी. गऊ एम्बुलेंस के साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिऐ दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रीवा वासियों को दी हनुमान जयंती की बधाई

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने सभा को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले हनुमान जयंती की बधाई दी. इसके बाद जेपी नड्डा ने कहा की चुनाव के प्रती मैं आप लोगों की प्रतिबद्धता देख रहा हूं. आपकी तालियों के गड़गड़ाहट से मैं आश्वस्त हो रहा हूं की आपने जनार्दन मिश्रा को फिर से लोकसभा चुनाव में जीतने का मन बना लिया है. आप लोगों ने स्पष्ट कर लिया है के जनार्दन मिश्रा के माध्यम से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.

चरित्र भाषा और संस्कृति पर काम करने वाली पार्टी: बीजेपी

जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी मोदी के नेतृत्व में चाल चरित्र परिभाषा संस्कृति का काम करने का तरीका सब बदल गया. 10 साल पहले क्या राजनीति होती थी कौन अगड़ा है कौन पिछड़ा है, किस इलाके, जाति, कौन अपना, कौन पराया पहले ऐसे मुद्दों को लेकर दूसरी पार्टियां चुनाव में जाती थी, लेकिन अब जो चुनाव होते हैं वह मोदी के नेतृत्व में विकासवाद का चुनाव हो गया और विकास के नाम पर ही चुनाव होने लगे है.

नड्डा ने मंच से कांग्रेस को घेरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कभी आपने देखा कि कांग्रेस पार्टी ने कोई वादा किया और उसे पूरा किया हो. वे हर चुनाव में लोक लुभावने वादे करते थे, फिर चुनाव के बाद उन वायदे को भुला देना यही कांग्रेस की रीति नीति थी. बचपन में मेरे यहां जब चुनाव होता था, तो कांग्रेसी नेता आते थे और कहते थे यह गांव के लिए यहां से सड़क निकलेगी. जैसे ही चुनाव नजदीक आता था, तो वह सड़क किनारे चूना डालते थे. जिसे देखकर सारा गांव खुश हो जाता था. चुनाव समाप्त होता था तो पता चलता था कि हमें 5 साल का चूना लग जाता था. जेपी नड्डा ने आगे कहा की यह रिपोर्ट कार्ड की राजनीति है. मोदी के नेतृत्व में गांव में गरीब वंचित और पीड़ित शोषित और दलित हमारे युवा हमारी महिलाएं किसान इन सब को अगर ताकत मिली है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिली है.

जेपी नड्डा ने इंडिया एलायंस पर साधा निशाना

जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन से जुड़ी जितनी भी पार्टियां हैं. वे परिवारवाद की पार्टियां हैं. कांग्रेस पार्टी में भी सोनिया गांधी को राहुल और प्रियंका गांधी ही दिखती हैं. बाकी कोई दिखता ही नहीं है. यह सब परिवारों को बचाने वाली पार्टियां हैं. यहां सब परिवारों की पार्टियां इकठ्ठी हो गई हैं. इन्हें मैं, मेरा बेटा, मेरी बेटी और मेरा दामाद के अलावा कुछ नहीं दिखता है. सब भ्रष्टाचार वाली पार्टियां हैं. पीएम मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और यह कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ.

यहां पढ़ें...

बीजेपी के गढ़ भोपाल में पीएम मोदी का दौरा, सीएम मोहन यादव ने बताया क्यों जरुरी है रोड शो

खराब है दिग्विजय सिंह का आने वाला वक्त, कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वॉइन करने वाले सुरेश पचौरी की भविष्यवाणी

मोदी के नेतृत्व में गरीबी रेखा से बाहर आई 25 करोड़ जनता

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब मैं 1993 में विधायक बना तो मेरे इलाके में 90% गांव कोई सड़क से नहीं जुड़े थे. पैदल चलने का रास्ता होता था. आज मोदी जी के नेतृत्त्व में 4 लाख से ज्यादा गांव जुड़ गए हैं और 2 लाख से ज्यादा पंचायत पक्की सड़क से जुड़ गई है. 80 करोड़ की जानता को 5 किलो गेहूं या पांच किलो चावल और एक किलो दाल लगातार हार महीने दिया जा रहा है. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 25 करोड़ लोग निकल आएं है. आज पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ घर बना का गरीबों को दिए हैं.

इंडिया अलायंस पर जेपी नड्डा का हमला

रीवा। लोकतंत्र के महापर्व में तमाम राजनीतिक दलों का धुंआधार चुनावी दौरा शुरू है. इसी महापर्व के बीच मंगलवार को भारतीय जानता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रीवा पहुंचे. बीजेपी के तीनों दिग्गज नेताओं ने रीवा के SAF मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली में शामिल होकर चुनावी सभा में जानता को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जानता से रीवा लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी निवर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

सीएम मोहन यादव ने कहा जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दामाद

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की 'राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दामाद हैं. जहां भी बीजेपी की सरकार बनी जेपी नड्डा, पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बनी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे स्थान पर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आपका कोई पैसा नहीं लगेगा, एयर एम्बुलेंस के माध्यम से सरकार आपके इलाज की व्यवस्था कराएगी. गऊ एम्बुलेंस के साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिऐ दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रीवा वासियों को दी हनुमान जयंती की बधाई

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने सभा को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले हनुमान जयंती की बधाई दी. इसके बाद जेपी नड्डा ने कहा की चुनाव के प्रती मैं आप लोगों की प्रतिबद्धता देख रहा हूं. आपकी तालियों के गड़गड़ाहट से मैं आश्वस्त हो रहा हूं की आपने जनार्दन मिश्रा को फिर से लोकसभा चुनाव में जीतने का मन बना लिया है. आप लोगों ने स्पष्ट कर लिया है के जनार्दन मिश्रा के माध्यम से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.

चरित्र भाषा और संस्कृति पर काम करने वाली पार्टी: बीजेपी

जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी मोदी के नेतृत्व में चाल चरित्र परिभाषा संस्कृति का काम करने का तरीका सब बदल गया. 10 साल पहले क्या राजनीति होती थी कौन अगड़ा है कौन पिछड़ा है, किस इलाके, जाति, कौन अपना, कौन पराया पहले ऐसे मुद्दों को लेकर दूसरी पार्टियां चुनाव में जाती थी, लेकिन अब जो चुनाव होते हैं वह मोदी के नेतृत्व में विकासवाद का चुनाव हो गया और विकास के नाम पर ही चुनाव होने लगे है.

नड्डा ने मंच से कांग्रेस को घेरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कभी आपने देखा कि कांग्रेस पार्टी ने कोई वादा किया और उसे पूरा किया हो. वे हर चुनाव में लोक लुभावने वादे करते थे, फिर चुनाव के बाद उन वायदे को भुला देना यही कांग्रेस की रीति नीति थी. बचपन में मेरे यहां जब चुनाव होता था, तो कांग्रेसी नेता आते थे और कहते थे यह गांव के लिए यहां से सड़क निकलेगी. जैसे ही चुनाव नजदीक आता था, तो वह सड़क किनारे चूना डालते थे. जिसे देखकर सारा गांव खुश हो जाता था. चुनाव समाप्त होता था तो पता चलता था कि हमें 5 साल का चूना लग जाता था. जेपी नड्डा ने आगे कहा की यह रिपोर्ट कार्ड की राजनीति है. मोदी के नेतृत्व में गांव में गरीब वंचित और पीड़ित शोषित और दलित हमारे युवा हमारी महिलाएं किसान इन सब को अगर ताकत मिली है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिली है.

जेपी नड्डा ने इंडिया एलायंस पर साधा निशाना

जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन से जुड़ी जितनी भी पार्टियां हैं. वे परिवारवाद की पार्टियां हैं. कांग्रेस पार्टी में भी सोनिया गांधी को राहुल और प्रियंका गांधी ही दिखती हैं. बाकी कोई दिखता ही नहीं है. यह सब परिवारों को बचाने वाली पार्टियां हैं. यहां सब परिवारों की पार्टियां इकठ्ठी हो गई हैं. इन्हें मैं, मेरा बेटा, मेरी बेटी और मेरा दामाद के अलावा कुछ नहीं दिखता है. सब भ्रष्टाचार वाली पार्टियां हैं. पीएम मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और यह कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ.

यहां पढ़ें...

बीजेपी के गढ़ भोपाल में पीएम मोदी का दौरा, सीएम मोहन यादव ने बताया क्यों जरुरी है रोड शो

खराब है दिग्विजय सिंह का आने वाला वक्त, कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वॉइन करने वाले सुरेश पचौरी की भविष्यवाणी

मोदी के नेतृत्व में गरीबी रेखा से बाहर आई 25 करोड़ जनता

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब मैं 1993 में विधायक बना तो मेरे इलाके में 90% गांव कोई सड़क से नहीं जुड़े थे. पैदल चलने का रास्ता होता था. आज मोदी जी के नेतृत्त्व में 4 लाख से ज्यादा गांव जुड़ गए हैं और 2 लाख से ज्यादा पंचायत पक्की सड़क से जुड़ गई है. 80 करोड़ की जानता को 5 किलो गेहूं या पांच किलो चावल और एक किलो दाल लगातार हार महीने दिया जा रहा है. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 25 करोड़ लोग निकल आएं है. आज पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ घर बना का गरीबों को दिए हैं.

Last Updated : Apr 23, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.