बिलासपुर: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत और जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की परफॉर्मेंस को लेकर मोदी सरकार की नीतियों का गुणगान किया.
बिलासपुर नगर के सर्किट हाउस में आम जनसभा को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने कहा मोदी सरकार की नीतियों से आज भारत की जनता बेहद खुश है और इसी मजबूती के साथ भाजपा आगे बढ़ रही है.
जेपी नड्डा ने कहा हरियाणा के नतीजे और जम्मू-कश्मीर में पार्टी के बढ़े वोट बैंक ने भाजपा को एक अलग पहचान दिलाई है. बिलासपुर पहुंचने पर नड्डा ने कहा "जिस तरह से गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया गया, यह मेरा स्वागत नहीं बल्कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता का बिलासपुर में स्वागत किया गया है."
अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा "हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान जमीनी स्तर पर कुछ और था और कांग्रेस ने वातावरण कुछ और बनाया था लेकिन जब नतीजे सामने आए तो भाजपा की नीतियों की जीत हुई."
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हरियाणा में कांग्रेस ने जातिवाद और जनता को एक-दूसरे से लड़ाने का कार्य किया लेकिन हरियाणा के युवाओं, महिलाओं और अन्य वर्गों ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया जिसका परिणाम कांग्रेस को भुगतना पड़ा.
वहीं, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बेशक जम्मू-कश्मीर में भाजपा अपनी सरकार नहीं बना पाई, लेकिन जिस तरह से बीजेपी का जम्मू-कश्मीर में वोट बैंक बढ़ा है. इससे साफ है कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने धारा-370 के हटने का स्वागत किया.
जानकारी के मुताबिक जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर आए हुए थे लेकिन उन्हें किसी काम के चलते एक ही दिन में दिल्ली लौटना पड़ा. उन्होंने आमसभा के बीच में कहा उनको वापस दिल्ली जाना पड़ेगा जिसके बाद शुक्रवार शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी और पेंशन, 28 अक्टूबर को डबल खुशखबरी, 4% DA भी मिलेगा