ETV Bharat / state

विपक्ष पर जेपी दलाल का निशाना, बोले- 'कांग्रेस बापू-बेटा की पार्टी, दलित समाज चुनाव में देगा जवाव', घोषणापत्र को बताया झूठ का पुलिंदा - JP Dalal on Bhupinder Hooda - JP DALAL ON BHUPINDER HOODA

JP Dalal on Bhupinder Hooda: कांग्रेस के घोषणापत्र को जेपी दलाल ने झूठ का पुलिंदा बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर परिवारवाद की राजनीति हो रही है. सभी जानते हैं कि प्रदेश कांग्रेस बापू-बेटा की पार्टी है. दलित समाज पर अभद्र टिप्पणी का खामियाजा हरियाणा विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

JP Dalal on Bhupinder Hooda
JP Dalal on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 6:19 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 8:09 PM IST

JP Dalal on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन दिनों कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा को लेकर सियासत चरम पर है. शैलजा पर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया हुआ है. पूर्व वित्त मंत्री व भिवानी जिला के लोहारू विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने शैलजा के बहाने कांग्रेस व हुड्डा परिवार पर निशाना साधा. हालांकि बीजेपी में सीएम के दावेदार नेताओं पर कुछ खास नहीं बोल पाए.

शैलजा पर सियासत जारी: हरियाणा के चुनावी रण में कांग्रेस व बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर है. अब कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होना और उसमें कुमारी शैलजा का मौजूद न होना सियासत का सबसे बड़ा सवाल बन गया है. बीजेपी इसे हथियार के रूप में कांग्रेस के खिलाफ प्रयोग करने लगी है. पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भी इसे बड़ा मुद्दा बताकर कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया. साथ ही कांग्रेस को बापू बेटा की पार्टी करार दिया.

कांग्रेस पर जेपी दलाल का निशाना: बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने सबसे पहले हरियाणा कांग्रेस द्वारा जारी किए घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में ऐसे झूठ बोलती है. जेपी दलाल ने कहा कि हिमाचल व कर्नाटक चुनाव में भी कांग्रेस ऐसे झूठे वादे कर सत्ता में आई पर आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों भूले नहीं है कि कांग्रेस ने अपने राज में किसानों पर गोलियां चलवाई थी. जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा के लोग अब कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएंगे. उन्होंने कांग्रेस के दो लाख नौकरियों के दावे पर यहां तक कहा कि कांग्रेस के राज में नौकरियां व वर्ग तथा क्षेत्र विशेष में दी जाती थी. अब इनके विधायक नौकिरयां अपने घर में बांटने की बात करते हैं.

सीएम फेस पर क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी?: जेपी दलाल ने कुमारी शैलजा की नाराजगी व घोषणा पत्र जारी होने के दौरान मौजूद न रहने पर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस एक परिवार तक सीमित है. उन्होंने कहा कि बापू बेटा ने पहले अशोक तंवर व अब शैलजा की बेइज्जती की. जिसे एससी समाज सहन नहीं करेगा. वहीं, बीजेपी में अनिल विज व राव इंद्रजीत द्वारा सीएम की दावेदारी जताने पर कुछ खास नहीं कहा. उन्होंने कहा कि सीएम का फैसला विधायक व हाई कमान करता है. फिलहाल हमारे सीएम नायब सैनी है.

ये भी पढ़ें: अनिरुद्ध चौधरी का चुनावी वादा, बोले-'दीपेंद्र हुड्डा के साथ मिलकर करेंगे इलाके का विकास', इशारों-इशारों में किरण चौधरी पर साधा निशाना - Congress election rally in Tosham

ये भी पढ़ें: हरियाणा में AAP प्रत्याशी ने बीजेपी को दिया समर्थन, 6 दिन बाद होगा चुनाव - Pravesh Mehta support BJP

JP Dalal on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन दिनों कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा को लेकर सियासत चरम पर है. शैलजा पर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया हुआ है. पूर्व वित्त मंत्री व भिवानी जिला के लोहारू विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने शैलजा के बहाने कांग्रेस व हुड्डा परिवार पर निशाना साधा. हालांकि बीजेपी में सीएम के दावेदार नेताओं पर कुछ खास नहीं बोल पाए.

शैलजा पर सियासत जारी: हरियाणा के चुनावी रण में कांग्रेस व बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर है. अब कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होना और उसमें कुमारी शैलजा का मौजूद न होना सियासत का सबसे बड़ा सवाल बन गया है. बीजेपी इसे हथियार के रूप में कांग्रेस के खिलाफ प्रयोग करने लगी है. पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भी इसे बड़ा मुद्दा बताकर कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया. साथ ही कांग्रेस को बापू बेटा की पार्टी करार दिया.

कांग्रेस पर जेपी दलाल का निशाना: बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने सबसे पहले हरियाणा कांग्रेस द्वारा जारी किए घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में ऐसे झूठ बोलती है. जेपी दलाल ने कहा कि हिमाचल व कर्नाटक चुनाव में भी कांग्रेस ऐसे झूठे वादे कर सत्ता में आई पर आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों भूले नहीं है कि कांग्रेस ने अपने राज में किसानों पर गोलियां चलवाई थी. जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा के लोग अब कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएंगे. उन्होंने कांग्रेस के दो लाख नौकरियों के दावे पर यहां तक कहा कि कांग्रेस के राज में नौकरियां व वर्ग तथा क्षेत्र विशेष में दी जाती थी. अब इनके विधायक नौकिरयां अपने घर में बांटने की बात करते हैं.

सीएम फेस पर क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी?: जेपी दलाल ने कुमारी शैलजा की नाराजगी व घोषणा पत्र जारी होने के दौरान मौजूद न रहने पर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस एक परिवार तक सीमित है. उन्होंने कहा कि बापू बेटा ने पहले अशोक तंवर व अब शैलजा की बेइज्जती की. जिसे एससी समाज सहन नहीं करेगा. वहीं, बीजेपी में अनिल विज व राव इंद्रजीत द्वारा सीएम की दावेदारी जताने पर कुछ खास नहीं कहा. उन्होंने कहा कि सीएम का फैसला विधायक व हाई कमान करता है. फिलहाल हमारे सीएम नायब सैनी है.

ये भी पढ़ें: अनिरुद्ध चौधरी का चुनावी वादा, बोले-'दीपेंद्र हुड्डा के साथ मिलकर करेंगे इलाके का विकास', इशारों-इशारों में किरण चौधरी पर साधा निशाना - Congress election rally in Tosham

ये भी पढ़ें: हरियाणा में AAP प्रत्याशी ने बीजेपी को दिया समर्थन, 6 दिन बाद होगा चुनाव - Pravesh Mehta support BJP

Last Updated : Sep 29, 2024, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.