जोधपुर. पिछले एक सप्ताह से मारवाड़ में हीट वेव के दौरान अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. लोगों को इस पूरे सप्ताह राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने गुरुवार को फलोदी में 49.1 अधिकतम तापमान का अलर्ट दिया है. बुधवार को जोधपुर का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह मई 2016 के बाद अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है. जबकि संभाग में सबसे गर्म बाड़मेर रहा, जहां अधिकतम तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं जैसलमेर में 47.2, फलोदी में 47.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. जोधपुर में अधिकतम तापमान सर्वाधिक 19 मई, 2016 को 48.8 दर्ज किया था. जो जोधपुर का मई माह में अब तक दर्ज किया गया सर्वाधिक अधिकतम तापमान है. जोधपुर में पिछले छह दिनों से पारा 45 डिग्री पार चलने से लोग हलकान हैं. बुधवार रात को न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस होने से रात को भी लोगों को गर्म हवाओं से राहत नहीं मिली.
आज से अगले तीन दिन तक 47 डिग्री तापमान का पूर्वानुमान: मौसम विभाग ने जोधपुर सहित पूरे मारवाड़ में हीट वेव का अलर्ट जारी कर रखा है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री पहुंच सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 33 डिग्री तक जाएगा. ऐसे में लगता है कि लोगों को इस पूरे सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलनी है.
आज भी तापमान दिखायेगा तेवर: जोधपुर संभाग के जोधपुर सहित जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा और फलोदी में गुरुवार को भी अधिकतम तापमान बढ़ेगा. यानी की भीषण गर्मी से लोगों को अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इधर संभाग के आयुक्त ने भी पूरे संभाग में भीषण गर्मी के दौर में सभी जिला कलेक्टरों को अपने-अपने क्षेत्र में राहत के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
राहत देने के लिए प्याऊ पर फव्वारे: जोधपुर शहर में गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए घंटाघर क्षेत्र में हिंदू सेवा मंडल की ओर से पानी के किए गए इंतजाम के साथ-साथ फव्वारे भी लगाए गए हैं. जिससे गर्मी में हल्की—हल्की पानी बूंदे गिरने से लोगों को राहत मिल सके. मंडल के सचिव विष्णु प्रजापत ने बताया कि यह क्रम अब लगातार जारी रहेगा. क्योंकि घंटाघर क्षेत्र में सर्वाधिक ग्रामीण आते हैं. इसी तरह से पुलिस ने ट्रैफिक प्वाइंट पर टेंट एसोसिएशन से मिलकर टेंट लगाए हैं.