जोधपुर. नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार सुबह पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना क्षेत्र में चल रही नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक की तलाशी में 170 कार्टन देसी घी बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया देखने में ही घी मिलावटी प्रतीत हो रहा है. इस घी को पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर जब्त करवाया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिलावट के संदेह पर घी के नमूने भी लिए हैं.
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह पाली की तरफ से आ रहे ट्रक को नाकाबंदी में रुकवाया गया. उसकी जांच में देसी घी के कार्टन मिले. परिचालक के पास जो कागजात थे, उनमें 330 रुपए प्रति किलो घी का भाव दर्ज था. इतनी कम रेट में देशी घी मिलता नहीं. इसके चलते ट्रक को थाने लाया गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने मिलावटी प्रतीत होने वाले घी के नमूने लिए हैं.
इसे भी पढ़ें : कहीं आपका घी भी मिलवटी तो नहीं? घर बैठे ऐसे करें शुद्धता की पहचान - UTILITY NEWS
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि पुलिस की सूचना पर हमने यह कार्रवाई की है. पूर्व इसी ब्रांड के नमूने जांच में मिलावटी साबित हुए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए पूरा घी जब्त कर लिया गया है, जिससे यह बाजार में नहीं बिक सके. जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में जांच के बाद ही इस पर स्थिति साफ होगी. गौरतलब है कि जोधपुर के आसपास के क्षेत्र में मिलावटी घी की बिक्री जोरों पर रहती है. मिलावटी घी आधे दामों पर दुकानदारों को उपलब्ध होता है. मोटा मुनाफा कमाने के लालच में दुकानदार भी बेचने से परहेज नहीं करते, जिसका नुकसान आमजन को उठाना पड़ता है.