ETV Bharat / state

सुखा 0033 गैंग के दो सरगना पकड़े गए, 100 से ज्यादा चोरियां करनी कबूली - Jodhpur Police Action - JODHPUR POLICE ACTION

Masterminds of Theft and burglary : जोधपुर में चोरी और नकबजनी के मामले में पर्दाफाश करते हुए एक गैंग के दो सरगना को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरियां करनी कबूली हैं.

गैंग के 2 सरगना पकड़े गए
गैंग के 2 सरगना पकड़े गए (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 4:01 PM IST

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : ग्रामीण पुलिस ने ग्रामीण जिला सहित प्रदेश के 18 जिलों में 100 से ज्यादा चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर चर्चित सुखा 0033 गैंग के दो सरगना रिजवान और श्रवण को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन पुलिस के रडार पर हैं. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरियां करनी कबूली हैं. फिलहाल पुलिस अन्य जिलों में की गई वारदातों का पता कर रही है. साथ ही पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना खेडापा में हुई चोरियों के प्रकरण की पड़ताल के लिए एएसपी भोपाल सिंह लखावत और जयदेव सियाग की अगुवाई में बनाई टीम ने गैंग का पर्दाफाश किया है. आरोपियों ने सोशल मीडिया पर sukha0033 नाम से अपना अकाउंट भी बना रखा था, जिस पर वह अपने फोटो अपलोड करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि 150 सीसीटीवी फुटेज आदि का विश्लेषण कर सूचना एकत्रित की गई. टीम की ओर से मुखबिर तंत्र स्थापित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई. इन सभी के आधार पर एक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ जो कि श्रवणराम पूनिया जाट, रिजवान खां, मोहम्मद नहीम व कैलाश भील की ओर से संचालित था.

पढ़ें. लग्जरी कार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय वाहन चोर समेत दो गिरफ्तार - Car thief gang busted

वांछित हिस्ट्रीशीटर निकला रिजवान : सूरसागर निवासी रिजवान का पता चलने के बाद राजकॉप पुलिस एप पर अपराधी के फोटो अपलोड कर मिलान किया गया. इसपर पता चला कि उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 13 मामले दर्ज हैं. वह सूरसागर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है और कुछ मामलों में वांछित चल रहा है. इसके बाद उसे दस्तयाब किया गया था. इसके बाद आरोपी श्रवणराम पूनिया को दस्तयाब करने के लिए करीब 20 स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन मुलजिम शातिर होने पर टीम के आने से पहले फरार हो जाता था.

किसान बनकर रेकी कर पकड़ा : श्रवण के पकड़ में नहीं आने पर टीम के सदस्य कानाराम व हरेन्द्र ने एक टैक्ट्रर लेकर किसान की वेशभूषा पहन कर उसके आने जाने के स्थान पर जाकर रेकी की. सूचना पुख्ता होने पर टीम ने दबिश देकर उसे दस्तयाब कर पुलिस थाना खेड़ापा लाया गया. यहां पर रिजवान और श्रवण से गहन पूछताछ करने पर उन्होंने सेवागांव की चोरी व नकबजनी करना स्वीकार किया. इस चोर गिरोह ने राजस्थान के सीकर, चूरू, नागौर, जोधपुर ग्रामीण व जोधपुर कमिश्नरेट, सहित कुल 100 से अधिक स्थानों पर चोरी और नकबजनी की घटना कारित करना स्वीकार किया है. पुलिस ने गिरोह के पास से कई प्रकार के औजार और कार बरामद की है.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : ग्रामीण पुलिस ने ग्रामीण जिला सहित प्रदेश के 18 जिलों में 100 से ज्यादा चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर चर्चित सुखा 0033 गैंग के दो सरगना रिजवान और श्रवण को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन पुलिस के रडार पर हैं. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरियां करनी कबूली हैं. फिलहाल पुलिस अन्य जिलों में की गई वारदातों का पता कर रही है. साथ ही पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना खेडापा में हुई चोरियों के प्रकरण की पड़ताल के लिए एएसपी भोपाल सिंह लखावत और जयदेव सियाग की अगुवाई में बनाई टीम ने गैंग का पर्दाफाश किया है. आरोपियों ने सोशल मीडिया पर sukha0033 नाम से अपना अकाउंट भी बना रखा था, जिस पर वह अपने फोटो अपलोड करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि 150 सीसीटीवी फुटेज आदि का विश्लेषण कर सूचना एकत्रित की गई. टीम की ओर से मुखबिर तंत्र स्थापित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई. इन सभी के आधार पर एक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ जो कि श्रवणराम पूनिया जाट, रिजवान खां, मोहम्मद नहीम व कैलाश भील की ओर से संचालित था.

पढ़ें. लग्जरी कार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय वाहन चोर समेत दो गिरफ्तार - Car thief gang busted

वांछित हिस्ट्रीशीटर निकला रिजवान : सूरसागर निवासी रिजवान का पता चलने के बाद राजकॉप पुलिस एप पर अपराधी के फोटो अपलोड कर मिलान किया गया. इसपर पता चला कि उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 13 मामले दर्ज हैं. वह सूरसागर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है और कुछ मामलों में वांछित चल रहा है. इसके बाद उसे दस्तयाब किया गया था. इसके बाद आरोपी श्रवणराम पूनिया को दस्तयाब करने के लिए करीब 20 स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन मुलजिम शातिर होने पर टीम के आने से पहले फरार हो जाता था.

किसान बनकर रेकी कर पकड़ा : श्रवण के पकड़ में नहीं आने पर टीम के सदस्य कानाराम व हरेन्द्र ने एक टैक्ट्रर लेकर किसान की वेशभूषा पहन कर उसके आने जाने के स्थान पर जाकर रेकी की. सूचना पुख्ता होने पर टीम ने दबिश देकर उसे दस्तयाब कर पुलिस थाना खेड़ापा लाया गया. यहां पर रिजवान और श्रवण से गहन पूछताछ करने पर उन्होंने सेवागांव की चोरी व नकबजनी करना स्वीकार किया. इस चोर गिरोह ने राजस्थान के सीकर, चूरू, नागौर, जोधपुर ग्रामीण व जोधपुर कमिश्नरेट, सहित कुल 100 से अधिक स्थानों पर चोरी और नकबजनी की घटना कारित करना स्वीकार किया है. पुलिस ने गिरोह के पास से कई प्रकार के औजार और कार बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.