दुर्ग : उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC कार्यालय दुर्ग ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के संबंध में जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी इस आर्टिकल में दी जा रही है.
पद का नाम- माइक्रोवाटर शेड सचिव
कुल पदों की संख्या- 22
शैक्षणिक योग्यता -न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास, अनुभव और प्राप्त प्रतिशत के आधार पर अंक, माइक्रोशेड क्षेत्र के ग्राम पंचायत का निवासी होना अनिवार्य
आवेदन शुल्क - इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
आयु सीमा -इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक होनी चाहिए.
आवेदन प्रारंभ - 10-12-2024
अंतिम तिथि-10-01-2025
महिलाओं के लिए 30 फीसदी पद आरक्षित : इस भर्ती के लिए 30 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. महिलाओं का आवेदन नहीं आने पर योग्य उम्मीदवार का चुनाव किया जाएगा.
भर्ती के जुड़ी सभी जानकारी -www.durg.gov.in से प्राप्त की जा सकती है.
आवेदन प्रक्रिया - वांछित योग्यताधारी आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही दिनांक 10 जनवरी 2025 तक शाम 05:30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC दुर्ग में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. आवेदन कार्यालय में उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक या स्पीड से भी स्वीकार किया जा सकता है.विस्तृत जानकारी जिले की अधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट दुर्ग डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड की गई है. इसके अलावा कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल भी जानकारी चस्पा की गई है.
कैसे होगा चयन : उम्मीदवार का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट, कौशल परीक्षा, अनुभव दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा.
धमतरी में नौकरी की बंपर वैकेंसी, प्लेसमैंट कैंप आज
प्राइवेट कंपनियों में नौकरी का मौका, 8वीं पास के लिए भी अच्छी सैलरी
जिला पंचायत धमतरी में नौकरी का मौका, 3 दिसंबर को होगा इंटरव्यू