शिमला: हिमाचल में युवाओं के लिए सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विभाग में करीब 4 हजार पदों को भरा जा रहा है. जिसकी भर्ती प्रक्रिया चल रही है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि विभाग में विभिन्न श्रेणियां में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, जूनियर इंजीनियर, ऑडिटर, लिपिक, प्यून व पंचायत चौकीदार आदि के 4 हजार पद भरे जाएंगे. ये जानकारी कैबिनेट मंत्री ने वीरवार को करसोग के चुराग में 4.52 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले खंड विकास कार्यालय चुराग की आधारशिला रखे जाने के दौरान दी.
इससे पहले कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल माहूंनाग बखारी कोठी का दो दिवसीय जन्मोत्सव समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल माहूंनाग की पूजा अर्चना कर देवता का आशीर्वाद लिया. कैबिनेट मंत्री पहली बार मूल मांहूनाग मंदिर पहुंचे और जनसभा को भी संबोधित किया.
![Cabinet Minister Aniruddha Singh participated in the birth anniversary celebrations of deity Danveer Karna Shri Mool Mahunag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-07-2024/hp-sml-thestategovernmentisfilling4thousandpostsinshimla-img-04-7212265_18072024185549_1807f_1721309149_737.jpg)
पंचायत घर बनाने के लिए 47 करोड़ जारी
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि लोगों को घर द्वार पर बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने कहा ग्राम पंचायतों में एक करोड़ 14 लाख से पंचायत घर बनाए जा रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से अब तक करीब 47 करोड़ रुपए की राशि पंचायत घर निर्माण के लिए उपलब्ध करवाई जा चुकी है.
इस मौके पर अनिरुद्ध सिंह ने पंचायत भवन मांहूनाग निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, खेल मैदान के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए और मंदिर समिति को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. वहीं, चुराग पंचायत में गेस्ट हाउस निर्माण करने के लिए उचित धन राशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया. इसके अलावा, चुराग में महिला मंडल को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 10 हजार रुपए देने की भी घोषणा की गई.