ETV Bharat / state

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा, इस विभाग में भरे जा रहे 4 हजार पद - Himachal Job Vacancy

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Jul 19, 2024, 12:07 PM IST

Himachal Job Opportunity: हिमाचल प्रदेश में रोजगार के दरवाजे खुलने जा रहे हैं. बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. प्रदेश में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में हजारों पदों पर भर्ती की जा रही हैं.

Himachal Job Opportunity
रोजगार का सुनहरा अवसर (File Photo)

शिमला: हिमाचल में युवाओं के लिए सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विभाग में करीब 4 हजार पदों को भरा जा रहा है. जिसकी भर्ती प्रक्रिया चल रही है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि विभाग में विभिन्न श्रेणियां में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, जूनियर इंजीनियर, ऑडिटर, लिपिक, प्यून व पंचायत चौकीदार आदि के 4 हजार पद भरे जाएंगे. ये जानकारी कैबिनेट मंत्री ने वीरवार को करसोग के चुराग में 4.52 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले खंड विकास कार्यालय चुराग की आधारशिला रखे जाने के दौरान दी.

इससे पहले कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल माहूंनाग बखारी कोठी का दो दिवसीय जन्मोत्सव समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल माहूंनाग की पूजा अर्चना कर देवता का आशीर्वाद लिया. कैबिनेट मंत्री पहली बार मूल मांहूनाग मंदिर पहुंचे और जनसभा को भी संबोधित किया.

Cabinet Minister Aniruddha Singh participated in the birth anniversary celebrations of deity Danveer Karna Shri Mool Mahunag
कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल माहूंनाग के जन्मोत्सव समारोह में की शिरकत (ETV Bharat)

पंचायत घर बनाने के लिए 47 करोड़ जारी

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि लोगों को घर द्वार पर बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने कहा ग्राम पंचायतों में एक करोड़ 14 लाख से पंचायत घर बनाए जा रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से अब तक करीब 47 करोड़ रुपए की राशि पंचायत घर निर्माण के लिए उपलब्ध करवाई जा चुकी है.

इस मौके पर अनिरुद्ध सिंह ने पंचायत भवन मांहूनाग निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, खेल मैदान के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए और मंदिर समिति को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. वहीं, चुराग पंचायत में गेस्ट हाउस निर्माण करने के लिए उचित धन राशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया. इसके अलावा, चुराग में महिला मंडल को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 10 हजार रुपए देने की भी घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें: सुक्खू कैबिनेट ने खोला नौकरियों का पिटारा, भरे जाएंगे 1000 पद, बल्क ड्रग पार्क पर भी बड़ा फैसला

शिमला: हिमाचल में युवाओं के लिए सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विभाग में करीब 4 हजार पदों को भरा जा रहा है. जिसकी भर्ती प्रक्रिया चल रही है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि विभाग में विभिन्न श्रेणियां में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, जूनियर इंजीनियर, ऑडिटर, लिपिक, प्यून व पंचायत चौकीदार आदि के 4 हजार पद भरे जाएंगे. ये जानकारी कैबिनेट मंत्री ने वीरवार को करसोग के चुराग में 4.52 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले खंड विकास कार्यालय चुराग की आधारशिला रखे जाने के दौरान दी.

इससे पहले कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल माहूंनाग बखारी कोठी का दो दिवसीय जन्मोत्सव समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल माहूंनाग की पूजा अर्चना कर देवता का आशीर्वाद लिया. कैबिनेट मंत्री पहली बार मूल मांहूनाग मंदिर पहुंचे और जनसभा को भी संबोधित किया.

Cabinet Minister Aniruddha Singh participated in the birth anniversary celebrations of deity Danveer Karna Shri Mool Mahunag
कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल माहूंनाग के जन्मोत्सव समारोह में की शिरकत (ETV Bharat)

पंचायत घर बनाने के लिए 47 करोड़ जारी

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि लोगों को घर द्वार पर बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने कहा ग्राम पंचायतों में एक करोड़ 14 लाख से पंचायत घर बनाए जा रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से अब तक करीब 47 करोड़ रुपए की राशि पंचायत घर निर्माण के लिए उपलब्ध करवाई जा चुकी है.

इस मौके पर अनिरुद्ध सिंह ने पंचायत भवन मांहूनाग निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, खेल मैदान के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए और मंदिर समिति को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. वहीं, चुराग पंचायत में गेस्ट हाउस निर्माण करने के लिए उचित धन राशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया. इसके अलावा, चुराग में महिला मंडल को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 10 हजार रुपए देने की भी घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें: सुक्खू कैबिनेट ने खोला नौकरियों का पिटारा, भरे जाएंगे 1000 पद, बल्क ड्रग पार्क पर भी बड़ा फैसला

Last Updated : Jul 19, 2024, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.