चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने विज्ञापन संख्या 55/2023 में आंशिक संशोधन किया है. इसके तहत पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हरियाणा में क्यूरेटर (ग्रुप-बी) के 1 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. अब सरकार ने दिनांक 3 मई 2024 द्वारा क्यूरेटर (वर्ग-2) के कुल पदों की संख्या 1 से बढ़ाकर 3 कर दी है.
17 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन: उक्त पद के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन मोड के माध्यम से 10 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए फीस नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 17 सितंबर 2024 की शाम 5 बजे तक जमा की जा सकती है.
दोबारा आवेदन ना करें पुराने आवेदक: एचपीएससी ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 55/2023 के तहत पहले आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि यदि वे पात्र पाए जाते हैं, तो उनके पिछले आवेदन पर विचार किया जाएगा. शैक्षिक योग्यता आदि के आधार पर ऐसे उम्मीदवारों की पात्रता अंतिम तिथि यानी 21 जुलाई 2023 को निर्धारित की जाएगी.
इस तिथि से आवेदकों की योग्यता निर्धारित: आयोग के इस शुद्धिपत्र के तहत सभी आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता आयोग को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि यानी 17 सितंबर 2024 को निर्धारित की जाएगी.
अन्य नियम शर्तों में बदलाव नहीं: विज्ञापन संख्या 55/2023 (आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध) में उल्लिखित अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेगी. क्रमांक 55/2023 द्वारा पहले जारी विज्ञापन को उपरोक्त सीमा तक संशोधित माना जा सकता है. यह शुद्धिपत्र आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर भी उपलब्ध है.