रायपुर: जिला पंचायत रायपुर में एक साथ कई पदों पर वैकेंसी निकली है. योग्यता के हिसाब से विभाग ने आवेदन मंगाए हैं. इससे पहले जो विज्ञापन निकला था उसे रद्द कर नया विज्ञापन विभाग की ओर से जारी किया गया है. विष्णु देव साय सरकार की कोशिश है कि बेरोजगार युवाओं को जल्द से जल्द नौकरी दी जाए.
इन पदों के लिए निकली है वैकेंसी
जिला समन्वयक का पद: जिला समन्वयक के लिए एक पद पर नियुक्ति होनी है. इस पद के लिए बीई या बीटेक (सिविल या कंप्यूटर साइंस में डिग्री होनी चाहिए)
सहायक प्रोग्रामर का पद: सहायक प्रोग्रामर का एक पद खाली है. इस पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई या बीटेक पास होना चाहिए. 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले आवेदन कर सकते हैं.
सहायक ग्रेड थ्री का पद: सहायक ग्रेड थ्री के लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं. इस पद के लिए एक पोस्ट है. इस पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्था से टंकन में 5000 शब्द प्रति घंटा की रफ्तार होनी चाहिए.
विकासखंड समन्वयक का पद: विकासखंड समन्वयक के लिए जनपद स्तर पर एक पद खाली है. इस पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्था से बीई या बीटेक की डिग्री होनी अनिवार्य है.
तकनीकी सहायक का पद: तकनीकी सहायक के लिए भी जनपद स्तर पर एक पद के लिए भर्ती होनी है.
डाटा एंट्री ऑपरेटर का पद: डाटा एंट्री ऑपरेटर का भी एक पद खाली है. इस पद के लिए भी जनपद स्तर पर नियुक्ति होनी है. इस पद के लिए टाइपिंग स्पीड 8000 शब्द प्रति घंटा होनी चाहिए.
आवेदकों से मांगी गई योग्यता: सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता आवेदकों से मांगी गई है. नोटिफिकेश में कहा गया है कि जो आवेदक तय योग्यता को पूरा करते हैं उनसे आवेदन मंगाए गए हैं. आवेदकों से कहा गया है कि वो 16 अक्टूबर तक सरकारी डाक के जरिए अपना आवेदन शाम 5 बजे तक भेज दें. सरकारी पोस्ट से मिले आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला पंचायत रायपुर की वेबसाइट से पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.