बलौदाबाजार : शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान कराने के लिए 7 अक्टूबर 2024 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेला में 4 निजी नियोजक शामिल होंगे, जो करीब 263 विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगे.
इन पदों के लिए निकली है भर्ती : जिला रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेसमेंट कैम्प जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बलौदाबाजार में आयोजित है. यहां सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. जिसके बाद 4 निजी नियोजक प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से जॉब ऑफर करेंगे.
- निजी नियोजक फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैंनेजमेंट भिलाई ने 210 पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें फायरमेन के 20 पदों पर भर्ती किया जाएगा, जिसके लिए डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी की डिग्री होना जरूरी है. सेक्युरिटी सुपरवाइजर के 50 पदों पर भर्ती के लिए स्नातक पास होना जरूरी है. ड्राइवर के 40 पदों पर भर्ती की योग्यता 10वीं पास और अनुभव 6 माह तय है. सिक्यूरिटी गार्ड के 50 पदों और होम केयर टेकर सर्विसेस के 50 पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
- फ्यूजन फायनेन्स रायपुर द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के 30 पदों पर भर्ती निकाली है. इस पद के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
- सोनाटा फाइनेंस बलौदाबाजार ने फिल्ड ऑफिसर के 50 पदों पर भर्ती निकाली है. इस पद के लिए भी 12वीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
- एयू स्माल फायनेन्स बैंक बलौदाबाजार ने रिलेशनशिप ऑफिसर 3 पद पर भर्ती निकाली है. इसके लिए स्नातक डिग्री दारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे प्लेसमेंट कैम्प : प्लेसमेंट कैम्प में 4 निजी नियोजकों के अलग अलग पदों के लिए आयु 18 से 40 वर्ष तय की गई है. बात करें वेतन की तो 10 हजार से 18 हजार तक सैलरी निर्धारित है. इच्छुक आवेदक अपने सभी जरूरी दस्तावेजों, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्लेसमेंट कैम्प में मौजूद रहे. अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय या दूरभाष नम्बर 7727299443 से सम्पर्क कर सकते हैं.
आवेदन की प्रक्रिया : बलौदाबाजार जिला रोजगार कार्यालय पर आवेदक को प्लेसमेंट कैम्प में आवेदन करना होगा. इसके साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा. साथ ही आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा.
छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय बलौदा बाजार की वेबसाइट पर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन :
- सबसे पहले विभाग के वेबसाइट baloda-bazar.gov.in पर जाएं.
- मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्शन का चयन करें.
- छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय बलौदा बाजार भर्ती विज्ञापन ढूंढें और डाउनलोड करें
- सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और योग्य होने पर ही आवेदन करें.
- प्लेसमेंट कैम्प के आवेदन में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें.
- पदों के लिए निर्धारित दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड या अटैच करें.
- निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन फार्म का निरीक्षण करें और त्रुटि होने पर सुधार करें.
- भरे गए फार्म का अवलोकन कर आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें.
- अब आप भविष्य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें.
प्लेसमेंट कैम्प या इन पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार या दूरभाष नम्बर 07727299443 से सम्पर्क कर सकते हैं.