ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में हार के बाद विधानसभा की तैयारी में जुटी JJP, बनाया 100 दिन का रोडमैप - JJP 100 Days Roadmap - JJP 100 DAYS ROADMAP

JJP 100 Days Roadmap: लोकसभा चुनाव की हार को भूलकर अब जेजेपी विधानसभा चुनाव में दमदार तरीके से उतरने के लिए पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है. इसके लिए गले 100 दिन का रोडमैप बना लिया गया है. इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों के घर-घर तक पहुंचेंगे.

JJP 100 Days Roadmap
झज्जर में जेजेपी की मीटिंग (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 10, 2024, 8:46 PM IST

हिसार: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद जननायक जनता पार्टी अब नई रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी अब फील्ड में उतरकर जनता के घर-घर पहुंचेगी. अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा चुनाव है. इसे देखते हुए एक बार फिर जेजेपी पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है. लोकसभा चुनाव में पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. उनके सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. वहीं बीजेपी से गठबंधन के चलते उसे विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी के पास ऐसे पुराने कार्यकर्ताओं की फौज है, जिन्होंने हरियाणा निर्माण से लेकर अब तक के सारे राजनीतिक हालातों को देखा है. उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल के राजनीतिक जीवन में भी अनेक उतार-चढ़ाव आए लेकिन वे कभी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटे. अजय चौटाला ने कहा कि अगले तीन महीने जेजेपी दिन-रात एक करते हुए संघर्ष करेगी.

अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने संघर्ष के दम पर मुकाम हासिल किए हैं. अब फील्ड में उतरकर जनसंपर्क करेगी. बुधवार को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला झज्जर और हिसार में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश में बदलाव का संकल्प लेकर जेजेपी कार्यकर्ता फील्ड में उतरें.

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अगले 100 दिनों का रोडमैप तैयार कर लिया है. अगर जेजेपी कार्यकर्ता प्रदेश के हर घर तक पार्टी का प्रचार और नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य लेकर फील्ड में उतरेगा. तो जेजेपी ना केवल संगठन की मजबूती पर फोकस करेगी बल्कि प्रदेश की मौजूदा यूटर्न सरकार की पोल जनता के समक्ष खोलेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी भाजपा सरकार की गलत नीतियों को उजागर करेगी. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जेजेपी कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेगी क्योंकि गृह मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी विफल रहे हैं.

राज्यसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि भाजपा को टक्कर देने के लिए राज्यसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुटता दिखानी होगी और साझा सामाजिक उम्मीदवार उतारना होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि महावीर गुड्डू जैसे लोक कलाकार को राज्यसभा में भेजने के लिए कांग्रेस आगे आए, हम ऐसे सामाजिक उम्मीदवार के लिए तैयार हैं. जेजेपी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव की समीक्षा और संगठन निर्माण को लेकर मंथन किया.

ये भी पढ़ें- जेजेपी ने स्पीकर से की पार्टी के दो विधायकों को जल्द अयोग्य घोषित करने की अपील, पार्टी ने दिया रिमाइंडर

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस पर जेजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी को दिया दिग्विजय चौटाला को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का ऑफर

हिसार: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद जननायक जनता पार्टी अब नई रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी अब फील्ड में उतरकर जनता के घर-घर पहुंचेगी. अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा चुनाव है. इसे देखते हुए एक बार फिर जेजेपी पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है. लोकसभा चुनाव में पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. उनके सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. वहीं बीजेपी से गठबंधन के चलते उसे विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी के पास ऐसे पुराने कार्यकर्ताओं की फौज है, जिन्होंने हरियाणा निर्माण से लेकर अब तक के सारे राजनीतिक हालातों को देखा है. उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल के राजनीतिक जीवन में भी अनेक उतार-चढ़ाव आए लेकिन वे कभी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटे. अजय चौटाला ने कहा कि अगले तीन महीने जेजेपी दिन-रात एक करते हुए संघर्ष करेगी.

अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने संघर्ष के दम पर मुकाम हासिल किए हैं. अब फील्ड में उतरकर जनसंपर्क करेगी. बुधवार को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला झज्जर और हिसार में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश में बदलाव का संकल्प लेकर जेजेपी कार्यकर्ता फील्ड में उतरें.

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अगले 100 दिनों का रोडमैप तैयार कर लिया है. अगर जेजेपी कार्यकर्ता प्रदेश के हर घर तक पार्टी का प्रचार और नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य लेकर फील्ड में उतरेगा. तो जेजेपी ना केवल संगठन की मजबूती पर फोकस करेगी बल्कि प्रदेश की मौजूदा यूटर्न सरकार की पोल जनता के समक्ष खोलेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी भाजपा सरकार की गलत नीतियों को उजागर करेगी. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जेजेपी कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेगी क्योंकि गृह मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी विफल रहे हैं.

राज्यसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि भाजपा को टक्कर देने के लिए राज्यसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुटता दिखानी होगी और साझा सामाजिक उम्मीदवार उतारना होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि महावीर गुड्डू जैसे लोक कलाकार को राज्यसभा में भेजने के लिए कांग्रेस आगे आए, हम ऐसे सामाजिक उम्मीदवार के लिए तैयार हैं. जेजेपी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव की समीक्षा और संगठन निर्माण को लेकर मंथन किया.

ये भी पढ़ें- जेजेपी ने स्पीकर से की पार्टी के दो विधायकों को जल्द अयोग्य घोषित करने की अपील, पार्टी ने दिया रिमाइंडर

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस पर जेजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी को दिया दिग्विजय चौटाला को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का ऑफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.