नई दिल्ली/चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने तय किया है कि वो हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दिल्ली में हुई पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुआ. इस बैठक में फैसला किया गया कि पार्टी सभी दस लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. बैठक में आये पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ सीट पर भी चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है.
जेजेपी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर आए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की. बताया जा रहा है कि पार्टी ने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शार्टलिस्ट कर लिए हैं बस ऐलान बाकी है. कैंडिडेट का नाम सामाजिक और राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए तया किया गया है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी फैक्टर पर बात की गई.
जेजेपी की पीएसी की बैठक में प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और लोकसभा चुनाव के संदर्भ में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान जेजेपी पीएसी की बैठक में राजधानी चंडीगढ़ में भी लोकसभा चुनाव लड़ने का सुझाव आया, जिस पर पार्टी नेतृत्व ने संभावनाएं तलाशने का निर्देश दिया.
जेजेपी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह समेत पड़े पदाधिकारी शामिल रहे.
उम्मीदवार घोषित करने के मामले में बीजेपी सबसे आगे रही है. बीजेपी ने सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. कांग्रेस ने अभी तक अपने नाम तय नहीं कर पाई. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. जिसके तहत कुरुक्षेत्र सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से आम आमदी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता उम्मीदवार हैं. जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस अभी भी टिकट के मंथन में लगी है. इनेलो से अभय चौटाला ने भी कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
नैना चौटाला लड़ेंगी लोक सभा चुनाव- जहां तक उम्मीदवारों की बात है तो उसको लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं. चर्चा है कि पार्टी हिसार सीट से नैना चौटाला को उतार सकती है. नैना चौटाला दुष्यंत चौटाला की मां हैं और अभी बढडा सीट से विधायक हैं. वहीं हिसार से बीजेपी ने रंणजीत चौटाला को टिकट दिया है. जबकि इनेलो से सुनैना चौटाला उम्मीदवार हो सकती हैं. रणजीत चौटाला रिश्ते में नैना और सुनैना चौटाला के ससुर हैं. अगर ऐसा हुआ तो चौटाला परिवार के ससुर और बहुओं के बीच मुकाबला देखा जायेगा.
दिग्विजय चौटाला भी होंगे उम्मीदवार? दूसरे उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई और जेजेपी के महासचिव दिग्विजय चौटाला भी हो सकते हैं. दिग्विजय चौटाला 2019 लोकसभा चुनाव में सोनीपत से उम्मीदवार थे. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा चुनाव लड़े थे. सोनीपत से बीजेपी के रमेश कौशिक जीते थे. इस बार चर्चा है कि दिग्विजय चौटाला कुरुक्षेत्र या फिर हिसार से उम्मीदवार हो सकते हैं. अगर नैना चौटाला को हिसार से नहीं उतारा गया तो पूरी संभावना है कि हिसार से दिग्विजय चुनाव लड़ेंग.
भिवानी-महेंद्रगढ़ से बहादुर सिंह कैंडिडेट- कुछ दिन पहले पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह कांग्रेस छोड़कर जेजेपी में शामिल हुए हैं. चर्चा है कि उन्हें भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से उम्मीदवार बनाया जायेगा. राव बहादुर 2009 में इनेलो के टिकट पर नांगल चौधरी से विधायक रह चुके हैं. वहीं 2009 में उन्होंने इनेलो के ही टिकट पर भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गये थे.
ये भी पढ़ें: