गुरुग्राम: हरियाणा में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शनिवार को जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया के समर्थन में जनता से वोट मांगने पहुंचे. जिसके चलते जेजेपी ने शनिवार को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के सोहना और नूंह में रोड शो निकाला. इस दौरान भारी जनसैलाब उमड़ गया. रोड शो में ज्यादातर युवा वर्ग देखने को मिला. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 20 साल से गुरुग्राम में राजशाही गद्दी पर काबिज है. लेकिन इस बार लोगों ने युवा को संसद तक पहुंचाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि राहुल फाजिलपुरिया को युवाओं का ज्यादा समर्थन मिल रहा है.
वहीं, दुष्यंत चौटाला जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर हुए पथराव की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की कार्रवाई कर रही है. लेकिन महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं, खाप नेताओं ने भी इस प्रकरण की निंदा की है. इस मामले में किसानों का कहना है कि किसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं, दुष्यंत चौटाला ने स्वाति मालीवाल वाले मामले में कहा है कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार राहुल को भारी वोट मिलेंगे और मेवात का युवा वर्ग राहुल को चुनाव में जीत दिलाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है और इस बार बदलाव जरूर होगा. वहीं, जेजेपी प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया की माने तो नूंह को हमेशा राजनीतिक दलों ने वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है. लेकिन आज तक यहां पर विकास का कोई कार्य नहीं हुआ.