जींद: सोमवार को जींद में जननायक जनता पार्टी ने नौवें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की. बैठक में पूरी कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला किया गया. बैठक की अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो अजय चौटाला ने की. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने अपनी सभी प्रमुख इकाईयों को भंग कर दिया है. नए साल 2025 के शुरुआत यानी जनवरी महीने में जेजेपी संगठन नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगी और मेहनती साथियों को संगठन की मजबूती के लिए जिम्मेदारियां सौंपेगी. फरवरी में जेजेपी प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाकर नए साथियों को पार्टी के साथ जोड़ेगी.
जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग: पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई कार्यकारिणी का गठन जनवरी महीने में होगा. फरवरी महीने से जेजेपी प्रदेश के सभी गांवों और शहरों में सदस्यता अभियान चलाएगी. प्रदेश के सभी 6800 गांवों और सभी शहरों में पार्टी फरवरी में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूती देगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी को 2019 में जो भारी समर्थन मिला था और पार्टी का जितना बड़ा वोट बैंक हुआ था. वह विधानसभा चुनाव में पार्टी से कई कारणों से खिसक गया था.
दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस पर नि्शाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी के खोए हुए वोट बैंक में युवा प्रमुख थे, जो गुलाबी गैंग की तरफ चले गए. युवाओं और महिलाओं को दोबारा पार्टी से जोड़ा जाएगा. विधानसभा चुनाव के समय जो लोग भ्रमित होकर दूसरे पाले में चले गए थे, उन्हें भी वापस लाया जाएगा. चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता के साथ जो राजनीतिक छल हुआ. उसके लिए गुलाबी गैंग उसके मुखिया की अपने बेटे को सीएम बनाने की महत्वाकांक्षा जिम्मेदार है.
'गुलाबी गैंंग ने जनता के लिए नहीं, अपने लिए लड़ाई लड़ी': प्रदेश की जनता में बीजेपी के प्रति भारी नाराजगी थी और एंटी इनकंबेंसी का पोलराइजेशन गुलाबी गैंग की तरफ हुआ, लेकिन गुलाबी गैंग ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए प्रदेश की जनता की भावनाओं को बलि चढ़ा कर जनता के साथ बहुत बड़ा छल किया. लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस की जीत हुई थी. वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हालत हुई. जींद जिले में कांग्रेस को केवल एक सीट मिलना इस बात का साफ संकेत है कि गुलाबी गैंग ने जनता के लिए नहीं अपने लिए लड़ाई लड़ी.
बीजपी पर भी साधा निशाना: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी समाप्त नहीं हुई है. वो खुद 36 साल के हैं और राजनीति में वापसी का पूरा मादा उनमें और उनके कार्यकर्ताओं में है. दुष्यंत चौटाला ने भाजपा पर भी राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि भाजपा किसानों से किए गए वादों से मुकर रही है. किसान आंदोलन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों से एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनाने समेत जितने वादे किए थे, उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया. शंभू बॉर्डर से किसानों ने जब कहा था कि 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा तब सरकार ने कहा था कि इससे सरकार को दिक्कत नहीं. जैसे ही 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ उस पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. इससे साफ है कि सरकार अपने वादों से पीछे हट रही है.