ETV Bharat / state

जेजेपी नेता की हत्या मामला: मृतक रविंद्र सैनी का सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, सीएम बोले- कार्रवाई ऐसी करो कि अपराधियों में डर पैदा हो - JJP Leader Ravindra Saini Murder - JJP LEADER RAVINDRA SAINI MURDER

JJP Leader Ravindra Saini Murder Case: हिसार में हीरो बाइक के शोरूम के मालिक और जेजेपी नेता रविंद्र सैनी का हत्या मामले में एसपी मकसूद अहमद ने मृतक के सुरक्षाकर्मी जगदीप को सस्पेंड कर दिया है.

JJP Leader Ravindra Saini Murder Case
JJP Leader Ravindra Saini Murder Case (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 7:13 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 2:41 PM IST

हिसार: जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की हत्या मामले में एसपी मकसूद अहमद ने मृतक के सुरक्षाकर्मी जगदीप को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. बुधवार को हीरो बाइक शोरूम के मालिक और जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविंद्र सैनी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां चलाई और उनकी हत्या कर फरार हो गए.

जेजेपी नेता की हत्या मामला: खास बात ये है कि रविंद्र सैनी को गनमैन भी मिला हुआ था. जिस वक्त उन पर हमला हुआ, उस वक्त गनमैन शोरूम पर ही मौजूद था, लेकिन वो रविंद्र को नहीं बचा सका. बाइक सवार बदमाशों ने रविंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

सीसीटीवी वीडियो में आरोपी बाइक से उतर कर शोरूम में जाते दिखाई दे रहे हैं. वो रविंद्र सैनी को गोली मारकर वापस बाइक पर बैठकर फरार होते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

सीएम की अधिकारियों से बैठक: जब हिसार में रविंद्र सैनी की हत्या की गई. उस वक्त चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि गैंगस्टरों के नेटवर्क पर हमला करते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि फिरौती सहित क्राइम की अन्य घटनाओं पर सख्त रूख इख्तियार करें, ताकि अपराधियों में भय पैदा हो और वे डर के कारण बाहर ही ना निकले.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार में खुलेआम धांय-धांय, मोटरसाइकिल शोरूम मालिक का मर्डर, CCTV में भागते दिखे हमलावर - Murder in Hisar of Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जबरा गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 4 गिरफ्तार, एक को लगी गोली - Police Encounter with Criminal

हिसार: जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की हत्या मामले में एसपी मकसूद अहमद ने मृतक के सुरक्षाकर्मी जगदीप को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. बुधवार को हीरो बाइक शोरूम के मालिक और जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविंद्र सैनी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां चलाई और उनकी हत्या कर फरार हो गए.

जेजेपी नेता की हत्या मामला: खास बात ये है कि रविंद्र सैनी को गनमैन भी मिला हुआ था. जिस वक्त उन पर हमला हुआ, उस वक्त गनमैन शोरूम पर ही मौजूद था, लेकिन वो रविंद्र को नहीं बचा सका. बाइक सवार बदमाशों ने रविंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

सीसीटीवी वीडियो में आरोपी बाइक से उतर कर शोरूम में जाते दिखाई दे रहे हैं. वो रविंद्र सैनी को गोली मारकर वापस बाइक पर बैठकर फरार होते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

सीएम की अधिकारियों से बैठक: जब हिसार में रविंद्र सैनी की हत्या की गई. उस वक्त चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि गैंगस्टरों के नेटवर्क पर हमला करते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि फिरौती सहित क्राइम की अन्य घटनाओं पर सख्त रूख इख्तियार करें, ताकि अपराधियों में भय पैदा हो और वे डर के कारण बाहर ही ना निकले.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार में खुलेआम धांय-धांय, मोटरसाइकिल शोरूम मालिक का मर्डर, CCTV में भागते दिखे हमलावर - Murder in Hisar of Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जबरा गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 4 गिरफ्तार, एक को लगी गोली - Police Encounter with Criminal

Last Updated : Jul 11, 2024, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.