सोनीपत: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को मतदान होगा. लेकिन उससे पहले बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. जिन तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया था, उन्होंने समर्थन वापस ले लिया है और उसी के बाद विपक्षी दल भी एक साथ होते नजर आ रहे हैं. जेजेपी पार्टी के महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह सरकार बनाने का हमारे सुनहरा मौका है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने 30 और तीन निर्दलीय विधायक तैयार रखें. दुष्यंत चौटाला के पास 10 विधायक हैं वो पूरी तरह तैयार हैं.
'सरकार बनाने का सुनहरा अवसर': सोनीपत में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करने के लिए जेजेपी पार्टी के महासचिव दिग्विजय सोनीपत पहुंचे थे. तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया था कि जेजेपी लिखित में राज्यपाल को अपना समर्थन दें. दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार बनाने का यह हमारे पास सुनहरा मौका है और हम लिखित में देने को तैयार हैं.
'नायब सैनी की सरकार को गिराना चाहिए': उन्होंने कहा कि हम लिखित में राज्यपाल को सौंप देंगे. अगर ज्यादा समय लगा तो बीजेपी उन तीनों को अपने पक्ष में सेट कर लेगी. आज ही नायब सिंह सैनी की सरकार को गिराया जा सकता है. हुड्डा के पास तीन निर्दलीय विधायक होना एक अच्छी बात है. संवैधानिक तौर पर अल्पतम की सरकार को रहने का हक नहीं है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव में जेजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी. जेजेपी के नेताओ का किसानों द्वारा विरोध पर कहा कि वे हमारे लोग है. हम उनको गले लगाने का काम करेंगे.