ETV Bharat / state

जेजेपी का राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान, लेकिन रखी ये शर्त - JJP Conditional Support To Congress

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 27, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 3:56 PM IST

JJP Conditional Support To Congress: जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा में एक सीट पर राज्यसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोड़ तोड़ के समीकरण को साधने में जुटी हैं. इस बीच जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा ऐलान किया है. दुष्यंत चौटाला ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है. दुष्यंत चौटाला ने ये भी साफ किया अब वो किसी भी कीमत पर बीजेपी का साथ नहीं देंगे.

राज्यसभा चुनाव में जेजेपी का कांग्रेस को सशर्त समर्थन: चंडीगढ़ में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा "अगर कांग्रेस हरियाणा के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, कॉमनवेल्थ खिलाड़ी, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को संयुक्त उम्मीदवार बनाए, तो हम समर्थन देने को तैयार हैं." दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगे अब बीजेपी के साथ जाने का कोई औचित्य नहीं बनता. क्योंकि भाजपा के साथ जाने से हमें बहुत नुकसान हुआ है.

'बीजेपी के साथ गठबंधन से हमें हुआ नुकसान': दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी से गठबंधन से हमें नुकसान हुआ है. किसान आंदोलन का जो गुस्सा है. वो जनता ने निकाला है. गेहूं के साथ घुन भी पिसता है. उन्होंने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि आने वाले समय में हम बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. भविष्य में किसके साथ गठबंधन होगा. ये अभी नहीं कह सकता.

अब विधानसभा चुनाव की तैयारी: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की जिला स्तरीय बैठकें 5 जुलाई से शुरू होगी. इसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन किया जाएगा और विधानसभा चुनाव पर फोकस किया जाएगा. डॉक्टर अजय चौटाला हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को हराओ और जिताओ ही मुद्दा रहा, लेकिन विधानसभा चुनाव में मुद्दे और नतीजे बिल्कुल अलग होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास 100 दिन बाकी है, सभी कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे और मजबूती के साथ जेजेपी की सरकार बनाने का काम करेंगे.

दुष्यंत चौटाला ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल: हरियाणा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी गृह मंत्रालय संभाल रहे हैं, तो अच्छे से संभालें. प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था गिरती जा रही है. इससे तो अनिल विज ही अच्छे थे. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार अल्पमत में है. बीजेपी के सारे नंबर मिलाकर भी 43 होता है. उन्होंने राज्यपाल से गुजारिश करते हुए कहा कि वो राष्ट्रपति शासन लगाए.

जेजेपी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: दुष्यंत ने कि हम स्पीकर से समय लेकर मिलेंगे और बागी जेजेपी विधायकों के खिलाफ एंटी पार्टी एक्टिविटी के तहत कार्रवाई की बात करेंगे. मैं हैरान हूं कि आजतक स्पीकर ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया. एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत राम निवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग की विधायक की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा राज्यसभा चुनाव में बैकफुट पर कांग्रेस! बीजेपी की जीत की राह कितनी आसान? - Haryana Rajya Sabha Election

ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में राजनीतिक गहमागहमी तेज, बड़ा सवाल- क्या बीजेपी अपने उम्मीदवार को दिला पाएगी जीत? - Haryana Rajya Sabha Election 2024

चंडीगढ़: हरियाणा में एक सीट पर राज्यसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोड़ तोड़ के समीकरण को साधने में जुटी हैं. इस बीच जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा ऐलान किया है. दुष्यंत चौटाला ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है. दुष्यंत चौटाला ने ये भी साफ किया अब वो किसी भी कीमत पर बीजेपी का साथ नहीं देंगे.

राज्यसभा चुनाव में जेजेपी का कांग्रेस को सशर्त समर्थन: चंडीगढ़ में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा "अगर कांग्रेस हरियाणा के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, कॉमनवेल्थ खिलाड़ी, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को संयुक्त उम्मीदवार बनाए, तो हम समर्थन देने को तैयार हैं." दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगे अब बीजेपी के साथ जाने का कोई औचित्य नहीं बनता. क्योंकि भाजपा के साथ जाने से हमें बहुत नुकसान हुआ है.

'बीजेपी के साथ गठबंधन से हमें हुआ नुकसान': दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी से गठबंधन से हमें नुकसान हुआ है. किसान आंदोलन का जो गुस्सा है. वो जनता ने निकाला है. गेहूं के साथ घुन भी पिसता है. उन्होंने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि आने वाले समय में हम बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. भविष्य में किसके साथ गठबंधन होगा. ये अभी नहीं कह सकता.

अब विधानसभा चुनाव की तैयारी: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की जिला स्तरीय बैठकें 5 जुलाई से शुरू होगी. इसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन किया जाएगा और विधानसभा चुनाव पर फोकस किया जाएगा. डॉक्टर अजय चौटाला हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को हराओ और जिताओ ही मुद्दा रहा, लेकिन विधानसभा चुनाव में मुद्दे और नतीजे बिल्कुल अलग होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास 100 दिन बाकी है, सभी कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे और मजबूती के साथ जेजेपी की सरकार बनाने का काम करेंगे.

दुष्यंत चौटाला ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल: हरियाणा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी गृह मंत्रालय संभाल रहे हैं, तो अच्छे से संभालें. प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था गिरती जा रही है. इससे तो अनिल विज ही अच्छे थे. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार अल्पमत में है. बीजेपी के सारे नंबर मिलाकर भी 43 होता है. उन्होंने राज्यपाल से गुजारिश करते हुए कहा कि वो राष्ट्रपति शासन लगाए.

जेजेपी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: दुष्यंत ने कि हम स्पीकर से समय लेकर मिलेंगे और बागी जेजेपी विधायकों के खिलाफ एंटी पार्टी एक्टिविटी के तहत कार्रवाई की बात करेंगे. मैं हैरान हूं कि आजतक स्पीकर ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया. एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत राम निवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग की विधायक की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा राज्यसभा चुनाव में बैकफुट पर कांग्रेस! बीजेपी की जीत की राह कितनी आसान? - Haryana Rajya Sabha Election

ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में राजनीतिक गहमागहमी तेज, बड़ा सवाल- क्या बीजेपी अपने उम्मीदवार को दिला पाएगी जीत? - Haryana Rajya Sabha Election 2024

Last Updated : Jun 27, 2024, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.