भिवानी: जननायक जनता पार्टी(JJP) के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने भिवानी जिला के कस्बा लोहारू हल्के का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोहारू अनाज मंडी में खरीद का जायजा लिया और किसानों से बात की. उन्होंने किसानों से मंडी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि यदि उन्हे किसी प्रकार की परेशानी होती है तो जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क करें. उनकी समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा. बाद में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से भी बात की.
नवरात्रि में होगी पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा: इस मौके पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि "नवरात्र में जेजेपी के सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी". उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी हरियाणा की राजनीति को नई दिशा देने का काम करेगी. वहीं भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि भाजपा की वायदाखिलाफी के चलते गठबंधन तोड़ा गया. उन्होंने कहा कि राजनीति फिक्सिंग से नहीं होती, मुद्दों से होती है. अब गठबंधन टूट गया है हम भाजपा को पराजित करने का हर संभव प्रयास करेंगे.
जेजेपी का है मजबूत संगठन: पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि "भाजपा सरकार ने हरियाणा में 5100 रूपये बुजुर्गों को पेंशन देने का वायदा नहीं निभाया, जिसके चलते जजपा ने भाजपा से किनारा कर लिया था. जजपा हरियाणा प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने मजबूत प्रत्याशी उतारेगी. जजपा का मजबूत संगठन हरियाणा प्रदेश में है. पूरे प्रदेश में युवा, कर्मचारी और आमजन जजपा के साथ खड़ा है. अब भाजपा के साथ किसी प्रकार का नाता नहीं रहा है और वे अब भाजपा के धूर विरोधी हैं". उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि "वे इस चुनावी लड़ाई को पार्टी की लड़ाई ना समझकर क्षेत्र की भलाई की लड़ाई समझें और एकजुट हो जाएं. ऐसा करने पर ही सामूहिक प्रयास से यह लड़ाई जीती जा सकती है".